जौनपुर स्टेशन के कायाकल्प को मिली मंजूर, बनाया जाएगा नया काउंटर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Oct, 2020 12:35 PM

rejuvenation of jaunpur station approved new

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का मसौदा तैयार कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर शेड लगाने के साथ ही यात्रियों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था पुख्ता की जाएगी तथा प्रतीक्षालय को भी बेहतर किया जाएगा। इंजीनियर...

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का मसौदा तैयार कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर शेड लगाने के साथ ही यात्रियों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था पुख्ता की जाएगी तथा प्रतीक्षालय को भी बेहतर किया जाएगा। इंजीनियर तेजवीर सिंह ने कहा कि अव्यवस्था की वजह से मुसाफिर प्रतीक्षालय में जाने से कतराते हैं। स्टेशन पर जरूरत के हिसाब से शेड नहीं लगे होने की वजह से यात्रियों को दिक्कत होती है। सबसे अधिक परेशानी बारिश के दौरान होती है, जिसकी शिकायत यात्रियों की ओर से भी की गई है। 

इसके अलावा यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से पुराने रिजर्वेशन काउंटर को तोड़कर नया काउंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते काफी समय से इसकी तैयारी की जा रही थी, जिसके निर्माण की मंजूरी मिल गई है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए तीन चरणों में स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर लगे शेड को बढ़ाने के साथ ही यात्रियों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था कराई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!