UP Top Ten: विधानसभा चुनावों में BJP की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, CM योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा पर की बड़ी बैठक

Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Dec, 2023 05:23 PM

read top ten news of uttarpradesh

UP Top Ten: आज यानी रविवार को 4 राज्यों के चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तीन राज्यों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है।रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने की खबर के बाद यूपी बीजेपी...

UP Top Ten: आज यानी रविवार को 4 राज्यों के चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तीन राज्यों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है। बहुमत मिलने की खबर के बाद से यूपी बीजेपी दफ्तर में जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए हैं। बीजेपी नेताओं के आने के सिलसिला जारी है।

CM योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा पर की बड़ी बैठक, 15 दिनों तक इस मुहिम को चलाने का दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना बड़ी चुनौती है। अधिकांश दुर्घटनाएं तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण होती हैं। ड्राइवर दक्ष या कुशल न हो, तब भी यह दुर्घटना होती हैं। इस बीच, 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित करने के लिए भी उन्‍होंने दिशा निर्देश दिए। यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्‍यमंत्री योगी ने शनिवार को अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर 50 बस, 38 इंटरसेप्टर वाहन और 12 प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाई।

फिरोजाबाद में बड़ा हादसा: झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों की मौत, पिता गंभीर रूप से झुलसे
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र के तहत गांव खडीत मे एक झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई है जबकि पिता गंभीर रुप से घायल हो गया है। खड़ीत गांव मे शनिवार की रात में गांव की बाहर पड़ी बंजारो की झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई जिसमें सलीम और उसका परिवार सो रहा था।

रुझानों में BJP को बहुमत मिलने पर केशव मौर्य बोले- 'हमने 2024 का सेमीफाइनल जीत लिया, अब फाइनल की बारी'
मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आज यानी रविवार को घोषित किए जा रहे है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तीन राज्यों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है। इससे खुश होकर बीजेपी नेता प्रदेश में जश्न मना  रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और बीजेपी की जीत का दावा किया है।

'कमलनाथ ने अखिलेश पर दिया अमर्यादित बयान, इसलिए हार गई कांग्रेस'
मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनावी रूझान आ रहे हैं। चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार देखने को मिल रही है। इस पर सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने हार का ठीकरा कांग्रेस नेता कमलनाथ पर फोड़ते हुए कहा कि कमलनाथ ने अखिलेश यादव पर अमर्यादित बयान दिया था, इसलिए कांग्रेस हार गई है।

'भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रबल समर्थक थे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद', भारत के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर प्रदेशवासियों की ओर से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान सीएम योगी ने कहा कि डाॅ. राजेंद्र प्रसाद भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रबल समर्थक थे।

'पार्टी को सनातन का 'श्राप' ले डूबा', कांग्रेस की हार पर बोले प्रमोद कृष्णम
आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजों में भीजेपी ने बहुमत हासिल की है। इससे खुश होकर बीजेपी नेता जश्न मना रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी को सनातन का 'श्राप' ले डूबा है। वहीं, उत्तर प्रतेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जीत का दावा कर कहा कि हमें गर्व है कि हमने सेमीफाइनल (2024 लोकसभा चुनाव से पहले) जीत लिया है और कांग्रेस का सफाया हो गया है।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार गुड्डू मुस्लिम पर एक्शन, शूटर साबिर पर भी हुई बड़ी कार्रवाई
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 5-5 लाख रुपए के इनामी अभियुक्त गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित मकान और साबिर के मरियाडीह स्थित मकान को शनिवार को पुलिस ने कुर्क कर दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) धूमनगंज वरुण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अभियुक्त गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित मकान की कुर्की की कार्रवाई की गई।

बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी की फिर बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने का दिया आदेश
 उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक एमपी/एमएलए अदालत ने संबंधित अधिकारियों को पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के स्वामित्व वाली संपत्तियों की पहचान करने और उन्हें कुर्क करने को कहा है, जो 22 साल पुराने अपहरण के मामले में कई अदालती समन जारी करने के बाद भी पेश नहीं हुए थे। मामला एक स्कूली लड़के के अपहरण का था, जिसमें पूर्व मंत्री अपने खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी अदालत में पेश नहीं हुए।

जातीय जनगणना को लेकर देशवासियों की उत्सुकता से उड़ चुकी है भाजपाईओं की नींद : मायावती
संसद में चार दिसम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक में बसपा प्रमुख मायावती ने, जातीय जनगणना के मुद्दे पर केन्द्र में सत्तासीन भाजपा को आड़े हाथ लिया। सोशल मीडिया एक्स के जरिए उन्होंने बताया कि तमाम समस्याओं से जूझ रहे देशवासियों में जातीय जनगणना को लेकर काफी उत्सुकता है, जिसे देखकर भाजपा के नेताओं की नींद उड़ चुकी - हैं, वहीं कांग्रेस अपने पुराने अपराधों  पर पर्दा डालने में जुटी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!