Edited By Imran,Updated: 17 Aug, 2024 04:51 PM
प्रदेश की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में अफरा-तफरी का मौहाल हो गया। दरअसल, जब एक रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक हो गया। इसके कारण कार्गो के दो कर्मी बेहोश हो गए।
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में अफरा-तफरी का मौहाल हो गया है। दरअसल, जब एक रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक हो गया। इसके कारण कार्गो के दो कर्मी बेहोश हो गए। सीआईएसएफ मौके पर पहुंची है। वहीं एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। सुरक्षा के लिहाज से करीब डेढ़ किलोमीटर का एरिया खाली कराया जा रहा है।
बता दें कि खबर सुनते ही एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। टर्मिनल 3 खाली कराकर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ को सौंप दिया गया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कैंसर की दवा से इसके लीक होने की पुष्टि की है। वहीं, बताया जा रहा है कि जो रेडियोएक्टीव मटेरियल का रिसाव हुआ है वह फ्लोरिन गैस है।
एयरपोर्ट सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि फ्लाइट लखनऊ से गोहावटी जा रही थी। एयरपोर्ट टर्मिलन 3 पर स्कैनिंग के दौरान मशीन बीप करने लगा। कैंसर रोधी दवाएं लकड़ी के बॉक्स में पैक था, जिसमें एक्टिव मेटेरियल का प्रयोग होता है। अलार्म बजते ही सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गई।