सिर पर ईंट रख राम मंदिर के लिए डिप्टी CM ने किया श्रमदान, बोले- समय से पहले पूरा होगा कार्य

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Apr, 2023 12:12 PM

putting a brick on his head the deputy cm did shram

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को रामनगरी अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने खुद अपने सिर पर ईंट उठाकर निर्माण कार्य स्थल तक पहुंचाया। श्रमदान के बाद उन्होंने कहा कि...

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को रामनगरी अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने खुद अपने सिर पर ईंट उठाकर निर्माण कार्य स्थल तक पहुंचाया। श्रमदान के बाद उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा और समय से पहले पूरा होगा। उन्होंने कहा कि अगले साल रामलला अपने गर्भगृह में विराजित होंगे। इसके बाद तमाम भक्तगण अपने आराध्य का दर्शन पूजन कर सकेंगे। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को यहां चल रही सभी योजनाओं और परियोजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
PunjabKesari
राम मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति देखने पहुंचे बृजेश पाठक ने ट्रस्ट के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण में लगे मजदूरों और अन्य कर्मचारियों से भी बातचीत की। उन्होंने यहां काम कर रहे मजदूरों और कारीगरों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि श्रीराम का यह मंदिर खुद भगवान राम और बजरगंबली की इच्छा से हो रहा है और यहां काम कर रहे लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें इस कार्य के लिए चुना गया है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। यहां हो रहे निर्माण कार्य का खुद पीएम निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय समय से यहां आकर निरीक्षण भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मंदिर जब बनकर तैयार होगा तो दुनिया के सामने भारतीय सभ्यता और यहां की संस्कृति का प्रतिबिंब पेश करेगा। दुनिया भर के लोग तेजी से भारतीय परंपरा से जुड़ रहे हैं। मंदिर निर्माण के बाद वह भी अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे।
PunjabKesari
डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या ना केवल देश और दूनिया की सबसे बड़ी धार्मिक नगरी के रूप में उभर रही है, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह शहर विश्व मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। इससे उत्तर प्रदेश के विकास और पर्यटन को रफ्तार देने में काफी मदद मिलने वाली है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए अयोध्या का योजनावद्ध तरीके से और तेजी से विकास किया जा रहा है। अगले एक साल में यह शहर विश्व का एक सुंदरतम और दिव्य और भव्य नगरी के रूप में प्रतिष्ठित होगा। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!