गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 1883 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

Edited By PTI News Agency,Updated: 16 Jun, 2022 09:25 AM

pti uttar pradesh story

नोएडा, 16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर द्वारा शराब के नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1883 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार रात को कार्रवाई की।

नोएडा, 16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर द्वारा शराब के नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1883 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार रात को कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कमिश्नरेट में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस क्षेत्र में लगातार प्रयत्नशील है। पुलिस जनसंवाद के माध्यम से नागरिकों से आपसी सौहार्द बनाए रखने के संबंध में भी अपील कर रही है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार रात को सभी जोन के उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी), सहायक उपपुलिस आयुक्त (एडीसीपी) के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया।
कुमार ने बताया कि इस दौरान मेट्रो स्टेशन, मॉल, बाजार भीड़भाड़ वाले स्थानों और मुख्य चौराहों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की जांच की गई।
पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन, मॉल, बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी जांचे गए और तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की गई। इस अभियान के तहत वाहन चालकों की ‘ब्रेथ एनालाइजर‘ के माध्यम से जांच की गई।
पुलिस ने बताया कि नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा तीनों जोन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1883 वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किये गए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!