UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती Re-Exam की तैयारी शुरू, पेपर लीक के चलते हुआ था रद्द

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Jun, 2024 03:20 AM

preparation for up police constable recruitment re exam started

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ी खबर सामने आई है। यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दोबारा होने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जल्द आयोजित कराने की तैयारी कर रही है।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ी खबर सामने आई है। यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दोबारा होने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जल्द आयोजित कराने की तैयारी कर रही है।

भर्ती बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड 60,244 सिपाहियों की भर्ती की लिखित परीक्षा कराने में जुट गया है। दोबारा परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों से ये रिपोर्ट जिलों के कोषागारों के सुरक्षा इंतजामों के संबंध में मांगी है। भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि जिले के कोषागार परिसर परीक्षा सामग्री को रखवाने के लिए सुरक्षित हैं या नहीं।
PunjabKesari
पुलिस अधिकारियों से पूछे गए ये सवाल
भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट में जो जानकारी मांगी गई है उसमें कई तरह के सवाल पूछे गए हैं। जैसे, कोषागारों में डबल लॉक सिस्टम की व्यवस्था है या नहीं, अगर है तो दोनों लॉक की चाबियां अलग-अलग अफसरों के पास होनी चाहिए। कोषागार के दरवाजे और पूरे कॉरिडोर को कवर करने वाले सीसीटीवी कमरे हैं या नहीं। कैमरे के डीवीआर, हार्ड डिस्क किस किस्म के हैं रिपोर्ट में यह भी जानकारी मांगी गई है। साथ ही कोषागार में तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षा कर्मियों के ड्यूटी रोस्टर, लॉग बुक और अग्नि सुरक्षा के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं।

रिपोर्ट के बाद शुरु होगी प्रक्रिया
भर्ती बोर्ड ने कोषागार में कितने एंट्री, एग्जिट प्वाइंट है, कितनी खिड़कियां हैं इसको लेकर भी भर्ती बोर्ड ने जिला कप्तानों से भी रिपोर्ट मांगी है। जिलों के पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट मिलने के बाद भर्ती बोर्ड अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा। वहीं बोर्ड की दूसरी विंग परीक्षा कराने के लिए एजेंसी की तलाश में जुटी है। बता दें कि फरवरी में इसी भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हुआ था जिसके बाद योगी सरकार ने भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था। अब पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है।

बता दें कि इस साल फरवरी में आयोजित उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था। सिपाही भर्ती एग्जाम के बाद पेपर लीक का दावा किया गया था। छात्रों ने दावा किया था कि परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद ही उनके मोबाइल में पूरा पेपर था। पेपर के साथ ऑंसर भी थे। इसको लेकर भी पुलिस भर्ती बोर्ड ने छात्रों से साक्ष्य मांगे थे, जिसके बाद सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर भी रद्द कर दिया था। इस मामले की जांच भी एसटीएफ के पास है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!