लायन सफारी में मृतक ‘केसरी' का हुआ पोस्टमार्टम, संक्रमण और फालिस के कारण हुई मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Dec, 2023 03:44 PM

post mortem of kesari who died

बरेली: इटावा लायन सफारी में मरे बब्बर शेर 'केसरी' का पोस्टमार्टम बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) में हुआ। जिसमें मृत्यु का कारण संक्रमण और फालिस बताया गया है। विस्तृत पोस्टमार्टम...

बरेली: इटावा लायन सफारी में मरे बब्बर शेर 'केसरी' का पोस्टमार्टम बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) में हुआ। जिसमें मृत्यु का कारण संक्रमण और फालिस बताया गया है। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट 15 दिन बाद आएगी।

'फालिस के कारण वह उठ नहीं पा रहा था'
आईवीआरआई वन्य जंतु विभाग में प्रधान वैज्ञानिक अभिजीत पावड़े ने सोमवार को बताया कि रविवार को वैज्ञानिकों के पैनल ने पोस्टमाटर्म किया था। प्रथम दृष्टया पोस्टमाटर्म से पता चला है कि बब्बर शेर केसरी की मौत का कारण पूंछ में चोट से फैला संक्रमण और शेर के पिछले हिस्से में फालिस से मौत हुई है। फालिस के कारण वह उठ नहीं पा रहा था। विसरा सुरक्षित रखा गया है।

PunjabKesari
शनिवार को हुई थी मौत
बता दें कि इटावा सफारी पार्क एवं बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में करीब 3 वर्षीय बब्बर शेर केसरी की शनिवार शाम मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल 2020 को पिता बब्बर शेर मनन और मां जेनिफर से जन्मे केसरी बब्बर शेर के पूंछ में पिछले 25 अप्रैल 2023 को चोट लगने के कारण संक्रमण फैल गया था। उसका इलाज सफारी के चिकित्सकों, पशु चिकत्सालय के चिकित्सक, एवं अन्य सफारी संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा था। शनिवार की शाम सात बजे शेर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः मायावती ने नतीजों पर उठाए सवाल, केशव मौर्य ने दिया जवाब; बोले- 'सवाल उठाने से कुछ नहीं होगा, जनता को मोदी पर विश्वास है'
विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत के बाद विपक्षी दलों में हलचल मच गई है।  इसे लेकर विपक्षी नेता अपने बयान दे रहे और भाजपा की जीत पर सवाल उठा रहे है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी बीजेपी की जीत पर सवाल उठाए और नतीजों को अचंभित करने वाला बताया है। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने मायावती पर पलटवार किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!