विपक्षी एकता पर गरमाई सियायत: डिप्टी सीएम ने अखिलेश के बयान पर किया पलटवार, कहा- BJP को हराना मुंगेरीलाल के हसीन सपने...

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jun, 2023 01:29 PM

politics heats up on opposition unity

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासत गरमा गई है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे है। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए सियासी जंग भी तेज हो गई। सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का...

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासत गरमा गई है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे है। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए सियासी जंग भी तेज हो गई। सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद भाजपा के सभी नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी विपक्षी दलों की बैठक पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिन दलों ने इमरजेंसी में कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी आज वहीं दल कांग्रेस के आगे नतमस्तक हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 'मिशन 2024' को पाने की तैयारियों में जुटी भाजपा, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में CM योगी आज करेंगे शंखनाद

बता दें कि डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों की एकजुटता को संपत्ति बचाओ का कवायद बताया है। उन्होंने कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे विपक्षी नेताओं का ये प्रॉपर्टी डिफेंस अलायंस निकला है। बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस और तथाकथित विपक्षी दलों का गठबंधन 2024 तक रह भी पाएगा ये कहना मुश्किल है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः यूपी में AAP आज से चलाएगी 'बत्ती गुल अभियान'... 26 जून से 1 जुलाई तक जिलों में होंगे प्रदर्शन, खोलेगी बिजली कटौती की पोल

डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव द्वारा भाजपा को हराने के लिए दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इन दलों को लगता है कि वो इस तरह से मोदी को रोक पाएंगे तो ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं, जो पूरे नहीं होंगे। दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पीडीए बीजेपी के एनडीए को हराएगा। सारे विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे। वहीं, अखिलेश ने कहा कि विपक्षी दलों की एकता से भाजपा डरी हुई है। उन्होंने दावा किया कि इस बार पीडीए एनडीए को हराएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!