Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Mar, 2025 02:27 PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक किशोरी से चार युवकों ने दो महीने तक एक कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के हाथ पर लिखे ओम को तेजाब से जला दिया। साथ ही उसे जबरन मांस भी...
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक किशोरी से चार युवकों ने दो महीने तक एक कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के हाथ पर लिखे ओम को तेजाब से जला दिया। साथ ही उसे जबरन मांस भी खिलाया। अब इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।
ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं - जयवीर सिंह
जहां एक तरफ सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सपा ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ऐसे दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। वहीं, पीड़िता के हाथ पर बने ओम को आरोपियों द्वारा एसिड डालकर जलाने के सवाल पर जयवीर ने कहा कि एक वर्ग विशेष के द्वारा चाहे धर्म परिवर्तन की बात हो या लव जिहाद की बात हो... उनके द्वारा यह होता रहता है। हमारी सरकार में इन घटनाओं में कमी आई है। ऐसे सिरफिरों को हम नहीं बख्शेंगे।
रेपकांड पर सपा का बयान
इस पूरे मामले में सपा नेता आशुतोष वर्मा का कहना है कि यह दर्दनाक खबर है। ना जाने बीजेपी क्यों दावों को झुठलाती है, जबकि आज भी दलित और पिछड़ों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं। भले ही किसी भी धर्म के लोगों ने ये काम किया हो लेकिन रेप एक जघन्य अपराध है। दोषियों को सजा अवश्य मिलनी चाहिए। रेप कांड सरकार के मुंह पर तमाचा है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके का है। इलाके की एक किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक कार से अगवा कर ले गए। आरोपियों ने किशोरी को दो महीने तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ लगातार गैंग रेप करते रहे। आरोप ये भी है कि इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के हाथ पर लिखे ओम को तेजाब से जला दिया। साथ ही उसे जबरन मांस भी खिलाया।
नशीला पदार्थ सुंघाकर किया अगवा
पीड़िता की चाची की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मुख्य आरोपी सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने तीन मार्च को इलाके के दौलपुरी बमनिया निवासी सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ के खिलाफ अपहरण, गैंग रेप, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। चाची की तहरीर के मुताबिक 14 वर्षीय पीड़िता दो जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने के लिए टेलर के पास बाजार जा रही थी। रास्ते में कार सवार आरोपी मिल गए और उन्होंने पीड़िता को जबरन कार में खींच लिया। जिलके बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
आरोपियों ने पीड़िता को दीं तरह-तरह की यातनाएं
पीड़िता की चाची ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों ने उसे एक कमरे में बंधक बना लिया। यहां पर उसके साथ गैंग रेप किया गया। इस दौरान आरोपियों ने उसके हाथ पर लिखे ओम को भी तेजाब से जला दिया। इतना ही नहीं पीड़िता को जबरन मांस भी खिलाया गया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने उसको तरह-तरह की यातनाएं दीं। किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से निकलकर घर पहुंची। जिसके बाद उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह किसी को इस घटना के बारे में बताएगी तो उसकी और उसके परिवार की हत्या कर दी जाएगी।