Prayagraj News: फिर अतीक के कार्यालय पहुंची पुलिस, दफ्तर में मिले थे जगह-जगह खून के धब्बे

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Apr, 2023 11:59 AM

police reached atiq s office again blood stains were found in the office

माफिया अतीक अहमद और पूर्व विधायक खालिद अजीम उफर् अशरफ की हत्या के आठ दिन बाद खुल्दाबाद थाना के कर्बला स्थित ढहाए गए कार्यालय में खून के निशान और चाकू मिलने वाली जगह पर एक बार फिर पुलिस पहुंची है। जांच पड़ता की हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से किसी...

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और पूर्व विधायक खालिद अजीम उफर् अशरफ की हत्या के आठ दिन बाद खुल्दाबाद थाना के कर्बला स्थित ढहाए गए कार्यालय में खून के निशान और चाकू मिलने वाली जगह पर एक बार फिर पुलिस पहुंची है। जांच पड़ता की हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से किसी प्रकार जानकारी नहीं दी गई है कि ये खून किसके है। जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।

प्रयागराज डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि कर्बला स्थित ढहाए गए कार्यालय में खून के निशान मिले हैं। वहां पर एक चाकू भी बरामद किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया है, उसकी प्रारंभिक रिपोटर् आने के बाद ही हकीकत के बारे बताया जा सकता है। एक कमरे में पीछे खिड़की का शीशा टूटा मिला है। इस तरफ से भी किसी के अन्दर आने की संभावना हो सकती है। सभी बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है।  सूत्रों ने बताया कि खून के धब्बे निचले तल से लेकर दूसरी मंजिल के कमरों किचन और सीढि़यों पर हैं। किचन में रखा सामान फैला हुआ है और हीटर सहित दूसरे तमाम वस्तुएं टूटे पड़े मिले। एक कमरे में सोफे पर महिला के कपड़े में भी खूब के धब्बे

गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड की जांच शुरू की तो उसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहा आया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया, बाकी अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। इस मामले में अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन, बेटों और नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने अतीक और उसके भाई को हत्या के मामले में 13 अप्रैल को रिमांड पर लिया था। 15 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे रूटीन जांच के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया गया था जहां तीन शूटर लवलेश तिवारी ,अरुण मौर्य और शनि सिंह ने गोलियों से छलनी कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!