mahakumb

पुलिस ने किया अपमानित, DM करेंगे सम्मानित… गणतंत्र दिवस पर ऑटो चालक को बनाया विशेष अतिथि

Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Jan, 2025 05:05 PM

police insulted dm will honor

उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह एक कृत्य से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल, पुलिस के अपमान से आहत एक ऑटो चालक ने डीएम के सामने अपना दर्द बयां किया। डीएम जितेंद्र सिंह ने फरियादी की...

कानपुर : उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह एक कृत्य से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल, पुलिस के अपमान से आहत एक ऑटो चालक ने डीएम के सामने अपना दर्द बयां किया। डीएम जितेंद्र सिंह ने फरियादी की व्यथा सुनते ही न केवल उसे सांत्वना दी, बल्कि गणतंत्र दिवस समारोह में उसे विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया।

पुलिस ने पीटा और ऑटो को नुकसान पहुंचाया
मिली जानकारी के मुताबिक हनुमंत विहार निवासी ऑटो चालक राकेश नौबस्ता इलाके में जाम में फंसे हुआ था। इस दौरान हॉर्न बजाने पर एक पुलिसकर्मी ने न केवल उसे डंडे से पीटा बल्कि उसके ऑटो को भी नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं  पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को अपशब्द कहकर अपमानित भी किया। ऑटो चालक ने इसकी शिकायत थाने में दअपनी र्ज कराई लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते राकेश अपनी फरियाद लेकर डीएम तक जनसुनवाई में पहुंच गया। 

जनसुनवाई में पहुंचा ऑटो चालक 
हाल ही में जिले का कार्यभार संभालाने वाले डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को जनसुनवाई में राकेश ने अपनी व्यथा सुनाई। जिलाधिकारी ने उसकी भावनाओं को समझते हुए उसकी बात सुनी और उसे गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आने के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक राकेश की शिकायत को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा। यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि एक संदेश है कि प्रशासन हमेशा नागरिकों के आत्मसम्मान के साथ खड़ा है। 

एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक कर रहे मामले की जांच - डीएम
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राकेश को 26 जनवरी की सुबह झंडारोहण समारोह में बुलाया जाएगा। साथ ही उन्हें विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक कर रहे हैं। दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!