PM मोदी बोले- परौख की मिटटी से राष्ट्रपति जी को जो संस्कार मिले, उसकी साक्षी बन रही दुनिया

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Jun, 2022 06:13 PM

pm modi said  the world is becoming a witness to the values

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके पैतृक गांव ''परौंख'' की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘परौंख की मिट्टी से राष्ट्रपति को जो संस्कार मिले हैं, उसकी साक्षी दुनिया बन रही है।'''' मोदी ने राष्ट्रपति की...

कानपुर देहात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके पैतृक गांव 'परौंख' की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘परौंख की मिट्टी से राष्ट्रपति को जो संस्कार मिले हैं, उसकी साक्षी दुनिया बन रही है।'' मोदी ने राष्ट्रपति की मौजूदगी में कानपुर देहात जिले के उनके पैतृक गांव परौंख में आयोजित एक समारोह में अपने भावुकता भरे संबोधन में कहा, ‘‘आज राष्ट्रपति ने गांव में पद के द्वारा बनी सारी मर्यादाओं से बाहर निकलकर मुझे हैरान कर दिया, स्वयं हेलीपैड पर रिसीव (आगवानी) करने आए।'' 

मोदी बोले- मैं शर्मिंदगी महसूस कर रहा था कि...
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं शर्मिंदगी महसूस कर रहा था कि उनके मार्गदर्शन में हम काम कर रहे हैं, उनके पद की एक गरिमा है, वरिष्ठता है।'' मोदी ने कहा कि मैंने कहा कि ‘‘राष्ट्रपति जी आपने मेरे साथ अन्याय कर दिया तो उन्होंने सहज रूप से कहा कि संविधान की मर्यादाओं का पालन तो मैं करता हूं लेकिन कभी-कभी संस्कार की अपनी ताकत होती है, आज आप मेरे गांव में आए हैं, मैं यहां पर अतिथि का सत्कार करने आया हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘अतिथि देवो भव का उत्तम उदाहरण राष्ट्रपति जी ने प्रस्तुत किया है।'' गांव वासियों को नमस्कार करने के साथ ही अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने जब मुझे कहा था कि मुझे यहां आना है, तभी से मैं आकर गांव वालों से मिलने का इंतजार कर रहा था। मोदी ने कहा कि आज यहां आकर वाकई मन को बड़ा सुकून मिला, बड़ा अच्छा लगा। इस गांव ने राष्ट्रपति जी का बचपन देखा है और भारत का गौरव बनते भी देखा है।

नंगे पांव स्कूल तक दौड़ते हुए जाते थे राष्ट्रपति: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां राष्ट्रपति जी ने गांव की कई यादें साझा की। मुझे पता चला कि पांचवीं के बाद उनका दाखिला पांच छह किलोमीटर दूर करा दिया गया था तो नंगे पांव स्कूल तक दौड़ते हुए जाते थे। उनके संघर्षों को मिसाल बताते हुए मोदी ने कहा कि यह दौड़ सेहत के लिए नहीं होती, यह दौड़ इसलिए होती कि गर्मी से तपती पगडंडी पर पैर कम जले। मोदी ने कहा कि ''सोचिए, ऐसी ही तपती दोपहरी में पांचवीं में पढ़ने वाला कोई बालक नंगे पांव अपने स्कूल के लिए दौड़े जा रहा है, जीवन में ऐसा संघर्ष ऐसी तपस्या इंसान को इंसान बनने में बहुत मदद करती है, यह मेरे लिए जीवन की सुखद स्मृति की तरह है।'' प्रधानमंत्री ने परौंख गांव के दौरे की चर्चा करते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति जी के साथ कई चीजों को देख रहा था तो मैंने परौंख गांव में आदर छवियों को महसूस किया। यहां सबसे पहले मुझे पथरी माता का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। यह मंदिर इस गांव, इस क्षेत्र की आध्यात्मिक आभा के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि ''मैं कह सकता हूं कि ऐसा मंदिर है जहां देव भक्ति भी है, देश भक्ति भी है! देश भक्ति इसलिए कह रहा हूं कि राष्ट्रपति जी के पिता जी की सोच और उनकी कल्पना शक्ति को प्रणाम करता हूं।'' राष्ट्रपति के पिता का स्मरण करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में तीर्थाटन किया, अलग अलग यात्राएं की, ईश्वर का आशीर्वाद लेने, कभी बद्रीनाथ, कभी केदारनाथ, कभी अयोध्या, कभी मथुरा गए। उस समय उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि सबको प्रसाद लाकर बांट सकें।'' उन्होंने कहा कि ''उनकी कल्पना मजेदार थी वह तीर्थ क्षेत्र से उस मंदिर परिसर से एक दो पत्थर लाते थे और पत्थर पेड़ के नीचे रख देते थे, इसके प्रति एक भाव जग जाता था, गांव वालों ने उसे मंदिर समझ कर पूजा की। इसलिए मैं कहता हूं कि इसमें देवभक्ति भी है, देशभक्ति भी है। इस पवित्र मंदिर का दर्शन कर मैं अपने आपको धन्य पाता हूं।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!