'यहां तो लोगों को चलने में हो रही दिक्कत...', अखिलेश ने महाकुंभ आयोजन को लेकर योगी सरकार पर उठाए सवाल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Jan, 2025 10:18 PM

people are having trouble walking here    akhilesh raises questions

महाकुंभ में सरकारी इंतजाम को नाकाफी बताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में जो व्यवस्था होनी चाहिए थी, उसका 20 फीसदी भी काम नहीं हुआ।

Lucknow News: महाकुंभ में सरकारी इंतजाम को नाकाफी बताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में जो व्यवस्था होनी चाहिए थी, उसका 20 फीसदी भी काम नहीं हुआ।

बता दें कि यादव ने रविवार को प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर संगम में अपने पुत्र अर्जुन यादव के साथ आस्था की डुबकी लगाई थी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की जो आस्था और परम्परा है उसी के तहत वे यहां स्नान करने आए है। इस दौरा प्रयागराज में कुंभ के आयोजन पर निशाना साधते हुए बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में कम बजट में बेहतर प्रशासन होता था, जबकि इस बार अधिक खर्च के बावजूद व्यवस्थाएं अनियमित हैं। उन्होंने कुंभ के भारी बजटीय खर्च की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इसके बाद भी व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हैं।

उन्होंने भाजपा प तंज कसते हुए कहा कि मुझे परंपरा के अनुसार संगम में 11 डुबकी लगाने का अवसर मिला है। विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई-वह दिन एक उत्सव था। मैंने देखा है कि बुजुर्ग लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं, ऐसा प्रबंधन होना चाहिए था कि किसी को कोई कठिनाई न हो।

गौरतलब है कि मकर संक्रांति के अवसर पर यादव ने हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगाई थी। उस दौरान प्रयागराज जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था कि वह हमेशा धार्मिक समागम में जाते रहे हैं। कुछ लोग पुण्य पाने के लिए गंगा में स्नान करने जाते हैं, कुछ लोग दान देने जाते हैं और कुछ लोग अपने पाप धोने जाते हैं। हम पुण्य और दान दोनों के लिए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!