प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगाकर धरने पर बैठीं थी पल्लवी पटेल, योगी के मंत्री आए फिर...

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Dec, 2024 02:17 AM

pallavi was on a dharna alleging scam in the technical education department

अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये सोमवार को विधान परिसर में लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार के मंत्री और अपना दल एस...

Lucknow News: अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये सोमवार को विधान परिसर में लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार के मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी अध्‍यक्ष आशीष पटेल पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
PunjabKesari
पल्लवी पटेल का कहना है कि उन्होंने सोमवार को शुरु हुये शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष से प्राविधिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा की अनुमति मांगी थी जिसे नकार दिया गया। उन्होंने कहा कि जब सदन में चर्चा की अनुमति नहीं दी जा सकती है तो सड़के खाली है, वह अपनी बात वहां उठायेंगी। पटेल ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में पैसों का लेनदेन करते हुए अयोग्‍य लोगों को प्रमोट किया गया। नियमों का उल्‍लंघन किया गया है और यह लोक महत्‍व का मुद्दा है, इसे कभी भी उठाया जा सकता है। इस मामले में सरकार को जवाब देना चाहिए। यह बड़ा घोटाला है, इस पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍वयं जवाब दें।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि देर शाम योगी सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना धरना स्‍थल पर पहुंचे और पल्‍लवी से बात कर उनका धरना खत्‍म करा दिया है। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सदन की अपनी गरिमा है और इसके अपने नियम हैं। मंगलवार को वह कोशिश करेंगे कि पल्‍लवी पटेल अपनी बात सदन में रख सकें। मंत्री के आश्‍वासन के बाद पल्‍लवी ने अपना धरना खत्‍म कर दिया है। सुरेश खन्‍ना ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्‍टाचार को जड़ से खत्‍म करने का काम कर रही है। कहीं भी कोई गड़बड़ी करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!