mahakumb

महाकुंभ पहुंचे पाकिस्तानी, लगाए 'जय श्रीराम' के नारे, शासन-प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्थाओं से गदगद हुआ दल

Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Feb, 2025 04:10 PM

pakistanis reached mahakumbh raised slogans of jai shri ram

संगमनगरी में आयोजित महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तानियों का जत्था भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहा है। इस बीच 68 पाकिस्तानी हिंदू संगम में आस्था की डुबकी लगाने...

प्रयागराजः संगमनगरी में आयोजित महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तानियों का जत्था भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहा है। इस बीच 68 पाकिस्तानी हिंदू संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। ये सभी लोग आज यानि गुरुवार को संगम स्नान करेंगे। इन पाकिस्तानी हिंदुओं का भारत में तीन दिनों का कार्यक्रम है।

प्रयागराज की धरती पर पहुंचते ही सभी पाकिस्तानी हिंदुओं ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। साथ ही मोदी सरकार की व्यवस्था की भी जमकर तारीफ की। पाक हिंदुओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर कुंभ को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं, जिसमें यहां की व्यवस्था खराब दिखाई जा रही थी। ऐसा हमें यहां कुछ नहीं मिला। भारत सरकार और प्रशासन की तरफ से बेहतरीन सहयोग मिल रहा है। सरकार और प्रशासन का सहयोग और व्यवस्था काबिले तारीफ है। इन पाकिस्तानी हिंदुओं ने वीजा के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया। 

पाकिस्तान से आए इस हिंदू जत्थे ने उन लोगों को भी बड़ा संदेश दिया जो लोग प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहे थे। पाकिस्तान से आया यह 68 हिंदुओं का दल सिंध प्रांत से है। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन शामिल हैं। इस दल में पुरुष और महिलाएं दोनों हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!