Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Sep, 2023 02:05 PM

Lucknow News: लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सांसद दानिश अली के खिलाफ हुए दुर्व्यवहार पर विपक्ष के सभी सांसदों.....
Lucknow News: लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, अब इस मामले को लेकर AIMIM चीफ ओवैसी ने ट्वीट किया है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि "भारत में आज मुस्लिमों के साथ ठीक उसी तरह का सुलूक किया जा रहा है, जैसा कि हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।"
इस वीडियो में "चौंकाने वाला" कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है। मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा।आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा… pic.twitter.com/8ZOEXgn7Ul
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 22, 2023

'भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला....'
AIMIM चीफ ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि इस वीडियो में "चौंकाने वाला" कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है। मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था। मेरा सुझाव है कि @narendramodi जल्द इस वीडियो को अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें।

ये भी पढ़ें....
- संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन ने लाइसेंस निलंबन के खिलाफ अदालत जाने का किया फैसला, इलाज के दौरान हुई थी महिला की मौत
- मथुरा में राधा अष्टमी पर बड़ा हादसा, अलग-अलग जगहों पर 2 श्रद्धालुओं की मौत
जानें क्या था मामला?
उल्लेखनीय है कि सांसद बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था। बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। दानिश अली ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था। बसपा सांसद दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया है।