Edited By Ramkesh,Updated: 14 Nov, 2024 03:15 PM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर जहां सख्त है तो वहीं भ्रष्ट अधिकारियों पर एक्शन भी कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए जाने के मामले में एक आइएएस व तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर जहां सख्त है तो वहीं भ्रष्ट अधिकारियों पर एक्शन भी कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए जाने के मामले में एक आइएएस व तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। सरकार ने इन अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है।
बताया जा रहा है कि भूमि की पैमाइश के मामले को 6 साल तक अधिकारियों ने लटका कर रखा था। जिन पर निलंबन की कार्रवाई हुई वह अब दूसरे जिलों में तैनात हैं। भाजपा विधायक योगेश वर्मा की शिकायत के बाद इन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।
नियुक्ति विभाग ने वर्ष 2014 बैच के आइएएस अधिकारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल घनश्याम सिंह और पीसीएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह एडीएम (एफ/आर) बाराबंकी, विधेश सिंह नगर मजिस्ट्रेट झांसी और रेनू उप जिलाधिकारी बुलंदशहर को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।