Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Apr, 2025 07:03 AM

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की चांदपुर पुलिस ने एक युवक और उसके भाई को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब डेढ़ वर्ष पहले अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को कूड़े के ढेर के पास दफना दिया था। पुलिस ने बताया कि मृतका के शव का अवशेष भी...
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की चांदपुर पुलिस ने एक युवक और उसके भाई को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब डेढ़ वर्ष पहले अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को कूड़े के ढेर के पास दफना दिया था। पुलिस ने बताया कि मृतका के शव का अवशेष भी बरामद किया गया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भरत सोनकर ने बताया कि आसिफा (28) की शादी कामिल नाम के एक व्यक्ति से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही कामिल को अपनी पत्नी आशिफा पर शक हो गया कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती है। इसी शक ने नफरत और क्रूरता का रूप ले लिया। जिसके बाद कामिल ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं आसिफा की मां ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आसिफा के परिवार ने आरोप लगाया कि कामिल ने उन्हें 2 साल से उससे बात नहीं करने दी है। इस मामले में आसिफा की मां ने 26 मार्च को चांदपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पूछताछ के दौरान कामिल ने कबूल कर ली हत्या की बात
सीओ ने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने कामिल और उसके भाई आदिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को उनकी निशानदेही पर, आसिफा के शव के अवशेष उनके घर के करीब कूड़े के ढेर के पास जमीन में से मिले। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ ने कहा कि पूछताछ के दौरान कामिल ने हत्या की बात कबूल कर ली।