जेवर एयरपोर्ट जाने वालों के लिए आई बड़ी खबर! शुरू होने जा रही है एक ऐसी सेवा जो बदल देगी सब कुछ

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Apr, 2025 06:09 AM

new bus service will start soon between jewar airport and greater noida

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) जेवर हवाई अड्डे से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक एक नई बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसका उद्देश्य यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) जेवर हवाई अड्डे से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक एक नई बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसका उद्देश्य यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना है।

जेवर हवाई अड्डे और ग्रेटर नोएडा के बीच जल्द शुरू होगी नई बस सेवा
राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, यह पहल जेवर हवाई अड्डे से ग्रेटर नोएडा के बीच बस सम्पर्क को मजबूत करने और तेजी से विस्तार कर रहे क्षेत्र में विकास को रफ्तार देने की एक व्यापक योजना का हिस्सा है। यीडा क्षेत्र में 3 नए बस मार्गों की पहचान की गई है, जिसमें जेवर हवाई अड्डे और परी चौक के बीच 42 किलोमीटर का हिस्सा शामिल है। इस मार्ग से स्थानीय निवासियों और जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें ग्रेटर नोएडा से आने-जाने में आसानी होगी।

UPSRTC की नई बस सेवा से ज्यादा संख्या में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद
हालांकि, जेवर हवाई अड्डे और परी चौक के बीच एक सीमित बस सेवा वर्ष 2023 से चालू है लेकिन यूपीएसआरटीसी की नई बस सेवा से ज्यादा संख्या में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है। जेवर-ग्रेटर नोएडा मार्ग के अलावा 2 और बस मार्ग तय किए गए हैं। इनमें से एक नोएडा के सेक्टर 20 और 21 होते हुए बॉटनिकल गार्डन से कुलेसरा और भंगेल तक होगा। दूसरा मार्ग यीडा के क्षेत्रीय कार्यालय को दनकौर चौक, सेक्टर 17 और भंगेल से जोड़ेगा।

भविष्य में दिल्ली से जेवर हवाई के लिए भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की है योजना
बयान में कहा गया है कि इन मार्गों पर बसें चलने से रबूपुरा, नोएडा सेक्टर 17, 20, 21 और 26 के निवासियों के साथ-साथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों और परी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय, जगत फार्म, सूरजपुर, कुलेसरा और भंगेल गांव जैसे प्रमुख स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इसके मुताबिक, भविष्य में दिल्ली से जेवर हवाई के लिए भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की योजना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

111/10

15.3

Kolkata Knight Riders

55/2

6.0

Kolkata Knight Riders need 57 runs to win from 14.0 overs

RR 7.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!