प्लास से उखाड़े हाथ-पैर के नाखून, कान में पेंचकस से किए वार...बेटी के प्रेमी को दी दर्दनाक मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Apr, 2025 12:38 PM

nails of hands and feet pulled out with pliers

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक रौंगटे खड़े करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर आरोपियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। यहां पर बेटी के शादीशुदा प्रेमी को बहाने से बुलाकर उसे जमकर पीटा...

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक रौंगटे खड़े करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर आरोपियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। यहां पर बेटी के शादीशुदा प्रेमी को बहाने से बुलाकर उसे जमकर पीटा। फिर प्लास से हाथ और पैर की अंगुलियों के नाखून उखाड़ दिए। इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो कान में पेचकस घुसेड़ दिया और कई बार वार किए। इसके बाद मरणासन्न हालत में उसे घर के बाहर फेंक कर चले गए। युवक पूरी रात तड़पता रहा और फिर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 

जानिए क्या है पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी वारदात फतेहपुर के गाजीपुर थाना इलाके के पहाड़पुर की है। यहां क्षेत्र के सामियाना निवासी बीनू रैदास (27) घरों में पट्टी का काम करता था। वह रोज की तरह रविवार सुबह गांव अयाह पुट्टी पुताई के लिए गया था। वह शाम चार बजे घर लौटा। बताया जा रहा है कि तभी बीनू को एक फोन आया। वह नयापुरवा में नौटंकी देखने चला गया। रातभर घर नहीं लौटा। फिर सोमवार सुबह पिता को सूचना मिली की उनका बेटा मरणासन्न हालत पहाड़पुर गांव में एक घर के बाहर पड़ा है। पिता तुरंत ही परिवार के साथ वहां पहुंचे और बेटे की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। 

हाथ-पैर के नाखून उखाड़े...
बताया जा रहा है कि बीनू की बुरी तरह से पिटाई की गई। प्लास से उसके हाथ और पैर की अंगुलियों के नाखून उखाड़ दिए। कान में पेचकस से कई बार वार किए। मार से उसका पूरा शरीर काला पड़ा था। उसे गाजीपुर अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

पुलिस ने किया वारदात का खुलासा 
घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस को पता चला कि युवक का पहाड़पुर की रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग है। युवती के पिता राजगीर है, उससे युवक की दोस्ती थी। इसका पता चलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी और पूछताछ शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने पूछताछ की तो पहले युवती के परिजन पुलिस को गुमराह करते रहे। इसके बाद कड़ियां जुड़ती चली गईं। 

युवती के पिता को लग गई प्रेम प्रसंग की भनक
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती और युवक के प्रेम-प्रसंग की भनक पुलिस को लग गई। उन्होंने बीनू को रास्ते से हटाने की ठानी और उसे बहाने से बुला लिया। इसके बाद बर्बरता से उसका मर्डर कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!