Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Apr, 2025 10:36 AM

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के निवासी दीपक और शिवानी की प्रेम कहानी 8 साल पहले शुरू हुई थी। दोनों हल्दौर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ते थे, जहां उनकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गई, और दोनों ने हमेशा साथ रहने की...
Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के निवासी दीपक और शिवानी की प्रेम कहानी 8 साल पहले शुरू हुई थी। दोनों हल्दौर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ते थे, जहां उनकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गई, और दोनों ने हमेशा साथ रहने की कसमें खाई। रेलवे में नौकरी लगने के बाद, दीपक ने शिवानी से 17 जनवरी 2024 को शादी कर ली, हालांकि उनके परिवार वाले इस शादी के लिए पूरी तरह से राजी नहीं थे। बावजूद इसके, दीपक ने अपनी पसंदीदा महिला के साथ शादी करने का फैसला किया।
जानिए, क्या है मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद शिवानी और दीपक का जीवन अच्छा नहीं चल पाया। वह एक साल से ज्यादा समय तक ससुराल में रही, लेकिन लगातार बाहर जाने की जिद करती रही। यही जिद उसे नजीबाबाद ले आई। शादी के बाद उनके रिश्ते में तनाव आ गया और दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे। पूछताछ के दौरान शिवानी ने स्वीकार किया कि उसके 2 युवकों से प्रेम संबंध थे, लेकिन जांच में उन युवकों की कोई भूमिका नहीं पाई गई। बताया जा रहा है कि शिवानी ने पुलिस को 36 घंटे तक गुमराह किया और ससुरालियों को भी धोखा देने की कोशिश की। दीपक की हत्या के बाद, शिवानी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान उनका 6 महीने का बेटा उसकी दादी को सौंप दिया गया।
दीपक की हत्या और पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दीपक की मौत गला दबाने से हुई थी। रिपोर्ट में यह पाया गया कि दीपक के गले पर बाएं हाथ से ज्यादा दबाव पड़ा था। विशेषज्ञों का मानना है कि शिवानी ने गला दबाने के दौरान बाएं हाथ से अधिक जोर लगाया, क्योंकि उसकी दायां हाथ टूट चुका था।
दीपक की हत्या की योजना
दीपक के घर में एक किराएदार भी रहता था, जो शुक्रवार को परिवार के साथ हरिद्वार गया हुआ था। शिवानी ने पहले से ही अपनी योजना बना रखी थी और इस दिन का चयन किया था, क्योंकि उस दिन नीचे के हिस्से में कोई भी नहीं था। उसने इस अवसर का फायदा उठाते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने शिवानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब दीपक का बेटा उसकी दादी के पास सुरक्षित है।