Edited By Ajay kumar,Updated: 05 Dec, 2023 06:47 PM

युवक ने रविवार शाम को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहां हालत बिगड़ने पर परिजन उसको जिला अस्पताल ले गए। रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस आ गई। शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर...
रामपुरः युवक ने रविवार शाम को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहां हालत बिगड़ने पर परिजन उसको जिला अस्पताल ले गए। रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस आ गई। शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

परिजन कहीं और चला रहे थे शादी की बात...
थाना मूंढापांडे के गांव बवराला निवासी प्रेमपाल का 34 वर्षीय बेटा नंदू खेती किसानी करके अपना और परिवार का खर्चा चलाता था। मृतक नंदू के परिजन उसकी शादी की बात कहीं और चला रहे थे जबकि वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। इसी से आहत होकर युवक ने गुस्से में आकर रविवार शाम को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ देर के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसको पास के ही अस्पताल में ले गए। हालत गंभीर होने पर उसको बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। रात को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। सोमवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।