प्यार को पाने लिए धर्म परिवर्तन: फिर छोड़ा माता पिता का साथ...अब उसी ने की हैवानियत, पहले पिलाई शराब फिर...

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Jun, 2023 03:41 PM

noida crime news husband gave painful death to wife

Noida Crime News: पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती, मुलाकात और फिर प्यार के बाद धर्म परिवर्तन कर शादी रचाने के मामले आए दिन सामने आते रहते है। ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से सामने आया है....

Noida Crime News: पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती, मुलाकात और फिर प्यार के बाद धर्म परिवर्तन कर शादी रचाने के मामले आए दिन सामने आते रहते है। ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से सामने आया है। जहां एक 35 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने हिंदू बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली। शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति ने बेरहमी से उसका कत्ल कर शव तालाब में फेंक दिया।

PunjabKesari

साइबा से जाह्नवी बनी लड़की को पति ने दी दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक, बीती 18 मई 2023 को पुलिस को ग्रेटर नोएडा में बिसरख के पुराना हैबतपुर गांव के तालाब के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ मिला। शव काफी समय तक पानी में पड़ा रहने के कारण पुलिस के लिए युवती की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा था। तभी पुलिस की नजर युवती के हाथ पर बने टैटू साइबा पर पड़ी। जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान एक दुकानदार ने लड़की की पहचान कर ली। उसने बताया कि वह उस टैटू वाली लड़की को जानता है क्योंकि वह अक्सर उसकी दुकान पर सामान लेने आती थी। उसने पुलिस को बताया कि लड़की का नाम साइबा नहीं, बल्कि जाह्नवी है। वह पास के एक मकान में अपने पति जितेंद्र के साथ किराए पर रहती थी। उसने बताया कि कुछ दिनों से वह दुकान पर नहीं आ रही थी। इस बारे में उसने जाह्नवी के पति से पूछा तो उसने कहा कि वह मायके गई है।

PunjabKesari

टैटू से हुई लड़की की पहचान
दुकानदार की बातें सुनकर पुलिस हैरान रह गई। फिर पुलिस दुकानदार से जाह्नवी के घर का पता लेकर उसके घर पहुंच गई और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। जितेंद्र ने पूछताछ में बताया कि जाह्नवी उसकी पत्नी है और दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद वह गुस्सा होकर मायके चली गई। इसके बाद से उनके बीच कोई बात नहीं हुई। वहीं, जब पुलिस ने जितेंद्र को बताया कि उसकी पत्नी मर चुकी है तो वह फूट-फूट कर रोने लग गया। इसके बाद वह पत्नी की मौत को सुसाइड का नाम देकर पुलिस को गुमराह करने लगा लेकिन इतने में ही पुलिस को लड़की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई। जिससे पता चला कि लड़की की हत्या कर शव पानी में फेंका गया है। ऐसे में पुलिस का शक सीधे जितेंद्र पर गया क्योंकि जिस तालाब में लड़की का शव फेंका गया था वह जितेंद्र के घर से मुश्किल से 10 से 15 मिनट की दूरी पर था। इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।

PunjabKesari

फोन पर रील्स बनाने को लेकर आए दिन दोनों में होता था झगड़ा
जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि जाह्नवी का असली नाम साइबा खान था। नवंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर उसने साइबा की रील्स देखी थी तो उसे साइबा बहुत पसंद आई। इसके बाद वह उसे फॉलो करने लगा। फिर फेसबुक पर भी दोनों दोस्त बन गए और दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई। कुछ ही दिनों बाद नंबर एक्सचेंज हो गए और फोन पर बातचीत होने लग गई। आरोपी पति ने बताया कि हम दोनों गाजियाबाद में ही रहते थे इसलिए जल्द ही मिलने-जुलना भी शुरू हो गया। फिर दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया लेकिन धर्म अलग-अलग होने के कारण घर वाले नहीं माने। परिजनों के विरोध के बाद भी दोनों ने जनवरी 2023 में एक मंदिर में शादी कर ली। जितेंद्र ने बताया कि दोनों के बीच उम्र का भी काफी फर्क था। साइबा उससे उम्र में 13 साल बड़ी थी।

PunjabKesari

दोबारा शादी करने की जिद पर अड़ी पत्नी तो पति ने दी दर्दनाक मौत
आरोपी पति जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद दोनों में अनबन होने लगी थी क्योंकि साइबा हमेशा रील्स बनाने में व्यस्त रहती थी। वहीं, जब भी वह उसे दिन भर मोबाइल में रील्स बनाने से रोका तो दोनों में झगड़ा हो जाता था लेकिन फिर दोनों नॉर्मल हो जाते। इसके बाद साइबा परिवार के सामने शादी करने की जिद पर अड़ गई लेकिन जितेंद्र के घर वाले इस बात के पूरी तरह खिलाफ थे। जिसके बाद दोनों में अनबन बढ़ गई और जितेंद्र ने साइबा को मारने का प्लान बना लिया। उसने बताया कि दोनों खूब शराब पीते थे। इसी बात का फायदा उठाकर उसने बीती 15 मई को खूब शराब पिलाई और फिर चाकू से उसके हाथ की नस काट दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गई और फिर उसने गला घोंटकर साइबा को मौत की नींद सुला दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!