Edited By Ramkesh,Updated: 17 Feb, 2023 05:55 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी अज्ञात नंबर से सीएम आवास के बाहर बम होने की सूचना मिली दी। इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने बम जैसे कुछ भी संदिग्ध मिलने की बात से इनकार कर दिया है। हालांकि सीएम...
लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में पुलिस ने बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। कुछ ही देर में सीएम आवास को पुलिस पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। चप्पे- चप्पे की जांच पड़ताल की गई। लेकिन इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात नम्बर के से कॉल आई उसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर एलर्ट हो गई। जांच पड़ताल में बम की खबर फर्जी निकली है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से सीएम आवास पर सुरक्षा बढ़ी दी गई। फिलहाल अभी तक काल करने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।