PM मोदी के नेतृत्व में देश में बनी नई खेल संस्कृति: CM योगी आदित्यनाथ

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Jan, 2025 09:08 AM

new sports culture created in the country

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति बनी है। योगी ने गोरखपुर महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में बने गोरखपुर के पहले मिनी स्पोट्र्स...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति बनी है। योगी ने गोरखपुर महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में बने गोरखपुर के पहले मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के क्रम में राज्य सरकार ने ग्रामीण खेल लीग शुरू किया है। युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों के जरिये गांवों में खेलों का माहौल तैयार किया जा रहा है।

हर गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैंः योगी 
सीएम योगी ने कहा कि हर गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाने के लिए जमीन व धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है। इसके अलावा कुछ माह में राप्ती नगर क्षेत्र में 33 एकड़ में एक बड़ा स्पोट्र्स सेंटर भी बनना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर स्थित सहजनवा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण चल रहा है और अन्य क्षेत्रों में भी मिनी स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

'खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देती है सरकार'
सीएम योगी ने कहा कि भाटी विहार के मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का संचालन पीपीपी मोड पर कराया जाएगा। यहां खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। खेल करियर बनाने का भी बेहतरीन माध्यम है। प्रदेश सरकार ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देती है। 2022 के टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सीधे डिप्टी एसपी बनाया गया है। इस बार की ओलंपिक पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल को भी सरकार डिप्टी एसपी बनाने जा रही है। प्रदेश में अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को यूपी पुलिस और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दी जा चुकी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!