लखीमपुर हिंसा में नया खुलासा: पूर्व कांग्रेस सांसद अखिलेश दास का भतीजा भी था काफिले में, सामने आया नया VIDEO

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Oct, 2021 10:21 AM

new disclosure in lakhimpur violence former congress mp akhilesh das

लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले में नया खुलासा हुआ है। इस घटना का एक नया वीडियो (video) सामने आया है। जिसमें एक घायल शख्‍स पुलिस के सामने दावा कर रहा है कि मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के यहां से...

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले में नया खुलासा हुआ है। इस घटना का एक नया वीडियो (video) सामने आया है। जिसमें एक घायल शख्‍स पुलिस के सामने दावा कर रहा है कि मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के यहां से निकले काफिले में पूर्व कांग्रेस सांसद अखिलेश दास (Former Congress MP Akhilesh Das) का भतीजा अंकित दास (Ankit Das) भी था। काफिले की 3 गाड़ियों में से एक फॉर्च्‍यूनर गाड़ी में वह सवार था। गाड़ी भी अंकित दास की ही थी। 

वीडियो में घायल शख्‍स पुलिस वाले को बता रहा है कि लखनऊ के हुसैनगंज का रहने वाला है और अंकित दास की गाड़ी में बैठा था। वह अंकित दास के साथ लिखा-पढ़ी का काम करता है। वह 5 लोगों के साथ लखनऊ से लखीमपुर के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। काफिले में उनके आगे थार जीप सड़क पर खड़े लोगों को कुचलती हुई जा रही थी। अंकित दास की काले रंग की फॉर्च्‍यूनर गाड़ी उस जीप के पीछे-पीछे चल रही थी। इसी दौरान बाहर खड़ी भीड़ ने उन लोगों पर हमला बोल दिया। थार जीप किसकी थी और उसमें कौन लोग सवार थे, इस बारे में शख्‍स ने जानकारी से इन्‍कार कर दिया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!