Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Mar, 2025 02:31 PM

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ख्याति प्राप्त सिंगर और एक्टर नेहा कक्कड़ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों के मुताबिक नेहा कक्कड़ को घोटाला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब उनका करियर खत्म हो गया है। इन तस्वीरों का...
लखनऊ : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ख्याति प्राप्त सिंगर और एक्टर नेहा कक्कड़ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों के मुताबिक नेहा कक्कड़ को घोटाला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब उनका करियर खत्म हो गया है। इन तस्वीरों का सच क्या है, आइए जानते हैं....
नेहा को ले जाते दिख रहे पुलिस इंस्पेक्टर
इन तस्वीरों में नेहा रोती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही उन्हें एक पुलिस इंस्पेक्टर खींचकर ले जाते दिख रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'नेहा कक्कड़ का करियर खत्म हो गया है। ये खबर भारत वासियों के लिए बड़ा शॉक है। पूरे भारत के लिए ये बहुत ही दुखद है।
AI या फोटोशॉप की मदद से बनाया गया
इन तस्वीरों का सच ये है कि सोशल मीडिया पर नजर आ रहीं सारी चीजें झूठी हैं। तस्वीरें पूरी तरह से नकली हैं। जिन्हें AI या फोटोशॉप की मदद से मॉर्फ करके बनाया गया है। वो इस घोटाले में कहीं भी शामिल नहीं हैं। इन तस्वीरों में दिख रही महिला कोई और है।