Edited By Pooja Gill,Updated: 31 Mar, 2025 01:11 PM

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिला मुख्यालय में पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक युवक और उसके पांच वर्षीय भतीजे की मौत हो गयी...
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिला मुख्यालय में पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक युवक और उसके पांच वर्षीय भतीजे की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, युवक रविवार शाम ईद का चांद निकलने पर भतीजे को आइसक्रीम दिलाने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
ईद का चांद देखने के बाद खाने गए थे आइसक्रीम
जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी दानिश (35) का पांच वर्षीय भतीजा अजहर हुसैन ईद का चांद निकलने के बाद आइसक्रीम खाने की जिद करने लगा, जिसके बाद वह भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था।'' उन्होंने बताया कि जब दानिश गर्रा पुल के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पिकअप वाहन का चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।