Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Dec, 2022 01:23 AM

पुलिस ने किराएदार की गला घोंट कर हत्या करने और शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे विभिन्न स्थानों पर फेंकने के आरोप में घटना के दो महीने बाद मकान मालिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की...
गाजियाबाद: पुलिस ने किराएदार की गला घोंट कर हत्या करने और शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे विभिन्न स्थानों पर फेंकने के आरोप में घटना के दो महीने बाद मकान मालिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उमेश शर्मा और परवेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़ों सहित अन्य साक्ष्य बरामद हुए हैं। बागपत का रहने वाला अंकित खोकर राधा एन्क्लेव कालोनी में किराए पर रहता था और उसकी अपने मकान मालिक शर्मा से अच्छी दोस्ती थी। पुलिस उपायुक्त इराज राजा ने बताया कि लखनऊ के भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शोधार्थी खोकर ने हाल ही में अपनी जमीन एक करोड़ रुपये में बेची थी और 40 लाख रुपये शर्मा को कारोबार के लिये ऋण के रूप में दिए थे।
उन्होंने बताया, बाकी के 60 लाख रुपये भी पाने की लालच में शर्मा ने खोकर की हत्या की योजना बनायी थी। पुलिस को चकमा देने के लिए यूट्यूब पर एक फिल्म को देखकर वही सब तरीके अपनाए। लेकिन आरोपी पुलिस की नजर से ज्यादा देर नहीं छुप सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसके बाद उसने अपना पूरा जुर्म कबूल कर लिया है।