Edited By Imran,Updated: 18 May, 2023 12:08 PM

माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को बुधवाको को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, मुख्तार की अदालत में वर्चुअल माध्यम से पेशी हुई। जिसमें कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में दोष मुक्त करार दे दिया।
Mukhtar Ansari: माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को बुधवाको को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, मुख्तार की अदालत में वर्चुअल माध्यम से पेशी हुई। जिसमें कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में दोष मुक्त करार दे दिया।
अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने यहां बताया कि इस मामले में बताया कि पेशी के दौरान अंसारी ने विशेष सत्र न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव के सामने सबसे पहले ‘मी लार्ड! शुक्रिया’ कहकर उनका आभार जताया और कहा, 'साहब आपकी कृपा से मैंने लखनऊ के लजीज आम और केले का स्वाद चख लिया है।'
इसके साथ ही मुख्तार ने इस दौरान जज का आभार भी जताया। दरअसल, पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने बताया कि उसने पिछली बार जो-जो मांग कोर्ट के सामने रखी थीं, वो अब पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि पिछले दिनों मुख्तार ने कोर्ट से केला और लखनवी आम की डिमांड की थी। साथी ही ये भी कहा था कि बांदा जेल में उसे अपने वकील से मिलने दिया जाए।
यह भी पढें:- Mukhtar Ansari को MP-MLA कोर्ट से बड़ी राहत, हत्या के प्रयास के मुकदमें में किया दोष मुक्त
Mukhtar ने एक औऱ मामले को बताया बेबुनियाद
वहीं पेशी के दौरान मुख्तार ने एंबुलेंस मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। इसके बाद जज कमलकांत श्रीवास्तव ने आरोपो की सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख अगली तारीख दे दी। यह जानकारी मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने दी है।
यह भी पढें: UP Politics: बहुत जल्द उत्तर प्रदेश होगा एक और उपचुनाव, जानिए इस सीट पर क्यों होगा फिर से मतदान
क्या है मामला?
एंबुलेंस का पंजीकरण बाराबंकी के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कराया गया था. पिछले साल यह मामला प्रकाश में आने के बाद बाराबंकी कोतवाली में मुख्तार अंसारी, डॉक्टर अलका राय और उसके अस्पताल के निदेशक सहित कई लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था।