Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Mar, 2023 12:47 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इन दिनों मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शूटर माफिया अंगद राय (Mafia Angad Rai) के खिलाफ महंत पप्पू गिरी (Mahant Pappu Giri) द्वारा गवाही...
गाजीपुर(आरिफ अहमद): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इन दिनों मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शूटर माफिया अंगद राय (Mafia Angad Rai) के खिलाफ महंत पप्पू गिरी (Mahant Pappu Giri) द्वारा गवाही देने का सम्मन सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। वायरल सम्मन में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शूटर अंगद राय के खिलाफ जिला के एडीजे कोर्ट (ADJ Court) के समक्ष 14 मार्च 2023 को गवाही देनी है। जिस पर महंत पप्पू गिरी (Mahant Pappu Giri) का कहना है कि मैं न्यायालय के समक्ष नियमित समय पर गवाही करूंगा। लेकिन हमें शूटर अंगद राय से जान मान का खतरा है। जिसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीएमओ, यूपी पुलिस आदि को टैग किया गया।
मुकदमे में गवाही के लिए कल शाम को महंत को मिला है समन
जानकारी के मुताबिक, मामला सदर कोतवाली के डिलिया गांव का है। जहां महंत पप्पू गिरी 2009 में प्रधानपति रहे हैं। उस दौरान मुख्तार अंसारी के शूटरों में शुमार अंगद राय के द्वारा प्रधानपति महंत पप्पू गिरी से रंगदारी मांगी जा रहा थी। रंगदारी न देने पर पप्पू गिरी के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें पप्पू गिरी ने 2009 में सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। 2009 के मुकदमे में 14 मार्च 2023 को न्यायालय में महंत पप्पू गिरी की गवाही के लिए समन भेजा गया है। जब इस बात की जानकारी मीडिया को हुई तो महंत पप्पू गिरी से बातचीत की गई।

मुख्तार अंसारी का शूटर है माफिया अंगद राय, जमानत पर है रिहा
आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने बताया कि 2009 का मुकदमा दर्ज है और उस मुकदमे में 14 मार्च 2023 को माफिया अंगद राय के खिलाफ गवाही देनी है। इस दौरान उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा अंगद राय पेशेवर अपराधी हैं और माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर हैं और उनके खिलाफ गवाही देनी है, जिससे मुझे जान और माल का खतरा है। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड पर कहा कि उमेश पाल के साथ सरकारी गनर थे उसके बावजूद भी उनकी हत्या कर दी गई लेकिन हमको गवाही करनी है तो उनके खिलाफ जरूर गवाही करेंगे।

महंत पप्पू गिरी ने योगी आदित्यनाथ पर जताया भरोसा, कहा माफिया के खिलाफ गवाही देंगे
इस दौरान उन्होंने बताया कि 2009 के मामले में अंगद राय के खिलाफ गवाही देने के लिए मुझे कल सम्मन मिला है। इसलिए हमने इस सम्मान को मोबाइल पर वायरल किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि माफिया अंगद राय के खिलाफ हमको गवाही देनी है इसलिए हम सुरक्षा की मांग कर रहे हैं क्योंकि वह लोग पेशेवर अपराधी हैं और इनसे हमारी जान माल को खतरा है। क्योंकि अंगद राय जेल से बाहर हैं । वह लोग कुछ भी कर सकते हैं फिर भी हम उनके खिलाफ जरूर गवाही देंगे।