Edited By Imran,Updated: 23 Jun, 2023 07:00 PM

#Hemamalini #AcBus #Mathura
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने योगी सरकार द्वारा कुछ दिन पूर्व शहर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू की गई एसी इलेक्ट्रॉनिक बस में सफर किया...
UP DESK : मथुरा से सांसद हेमा मालिनी एक बार फिर अपने नए अंदाज में नजर आई...हेमा मालिनी ने योगी सरकार द्वारा कुछ दिन पूर्व शहर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू की गई एसी इलेक्ट्रॉनिक बस में सफर किया....हेमा मालिनी को ई-बस में सफर करते देख लोग सकते में आ गए और वीडियो में उन पलों को कैद करते हुए दिखाई देते नजर आए....
ड्रीम गर्ल भी बस में सफर करने को यादगार बनाने में पीछे नहीं रही और उन्होंने एक अच्छा सा फोटो भी शूट कराया ...हेमा मालिनी ओमेक्स सिटी से बस में सवार हुई और प्रेम मंदिर होते हुए हरे कृष्णा ऑर्चिड तक का सफर बस में लोगों के साथ करती हुई नजर आई...इस दौरान उनके साथ राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास भी मौजूद थे और हेमा ने उन्हीं के आग्रह पर एसी इलेक्ट्रॉनिक बस की सवारी की....
वहीं हेमा मालिनी की बस की सवारी की तस्वीर सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि हमारे सांसद महोदय का अंदाज ही निराला है..कभी वह ट्रैक्टर पर बैठे हुए नजर आती हैं तो कभी फसल काटते हुए नजर आती हैं....तो कभी उनको दूध और लस्सी पीते हुए देखा जा सकता है...तो कभी वृंदावन की गलियों में चाट का स्वाद लेते हुए उनकी तस्वीर देखी जा चुकी है...