Edited By Imran,Updated: 17 Feb, 2025 12:03 PM
![mp dharmendra yadav attacked bjp fiercely](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_03_016557166untitled45-ll.jpg)
जनपद आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव कई माह बाद जिले में पहुंचे, जहां सांसद ने भाजपा को हर मोर्चे पर फेल होना बताया। जहां मौजूदा सरकार के कमियों की लिस्ट बहुत लंबी रही। भाजपा पर हमले में धर्मेंद्र ने बताया कि कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं अभी तक मृतकों...
आजमगढ़ ( शुभम सिंह ): जनपद आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव कई माह बाद जिले में पहुंचे, जहां सांसद ने भाजपा को हर मोर्चे पर फेल होना बताया। जहां मौजूदा सरकार के कमियों की लिस्ट बहुत लंबी रही। भाजपा पर हमले में धर्मेंद्र ने बताया कि कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं अभी तक मृतकों और लापता लोगों का सही आंकड़ा सरकार नहीं दे पाई।
सांसद धर्मेंद्र यादव सपा के पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बजट से जनता संतुष्ट नहीं है। जहां किसानों को कोई लाभ नहीं उनकी कर्ज माफी नहीं, गन्ने के मूल्य का निर्धारण नहीं, बेरोजगारों के लिए कोई नया रोजगार नहीं। उत्तर प्रदेश का जन मानस त्राहि-त्राहि कर रहा है। कुम्भ का प्रचार सरकार द्वारा किया गया, डिजिटल कुम्भ बताया गया, AI कैमरे से लोगों के पहचान की बात कही गई, लेकिन मौनी अमावस्या के समय जैसी घटना कभी नहीं घटी। स्नान का आंकड़ा तो आ रहा है लेकिन मौत का आंकड़ा नहीं आ रहा है। कितने लोग गायब है पता नहीं। सांसद धर्मेंद्र ने आजमगढ़ को लेकर कहा कि किसानों को गन्ने की पर्चियां नहीं मिल रही, नहरों में पानी नहीं। गन्ने की पर्ची देने पर किसानों से बोला जा रहा है कि 3 दिन में गन्ना पहुचाओ जो व्यवहारिक रूप से सम्भसव नहीं। बिजली समय से उप्लब्ध नहीं, बिल बढ़कर आ रहा है। थाना, तहसील लूट का अड्डा बन चुके है। बिजली विभाग को लेकर कहा कि इसका निजीकरण नहीं होना चाहिए।
देश के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा हैं: सपा सांसद
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा हैं, देश के ऊपर 1 लाख 95 हज़ार करोड़ कर्ज हो चुका है। जब भाजपा की सरकार बनी थी तो केवल 55 लाख करोड़ का कर्ज था। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है। जबकि पहले के प्रधानमंत्री को बोलते थे कि रुपये की वैल्यू नही देश की वैल्यू गिर रही है। BJP के लोग बताए देश की साख आज कहा खड़ी है।
दिल्ली में हुई घटना को लेकर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है
कल बीती रात दिल्ली में हुई घटना को लेकर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पर कठोरता कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह के हादसे का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने बीजेपी को संवेदनहीन बताया। इस सरकार पर आजमगढ़ में लगातार उपेक्षा को लेकर कहा कि यहां के सांसद होने के नाते हर समस्या को संसद में सवाल उठाऊंगा।