Edited By Ajay kumar,Updated: 01 Aug, 2023 05:48 PM

देश में एक अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस मनाया जाता है। मिर्जापुर के एक किसान की बेटी का सपना है दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने का मगर पैसे के अभाव में सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।
मिर्जापुर: देश में एक अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस मनाया जाता है। मिर्जापुर के एक किसान की बेटी का सपना है दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने का मगर पैसे के अभाव में सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। हम बात कर रहे हैं मिर्ज़ापुर विकास खंड जमालपुर के हिनौती माफी गांव के रहने वाले किसान संतराम सिंह के बेटी पर्वतारोही काजल पटेल की जो दो वर्ष पहले पैसा जमा न होने के कारण एशियन ट्रेकिंग कंपनी ने काजल को एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने से रोक दिया था। जिससे काजल का सपना अधूरा ही रह गया था।

पूर्व जिलाधिकारी अनुराग पटेल पहले भेज चुके हैं फाइल, मिली मायूसी
माउण्ट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने का सपना संजोये किसान की बेटी और एनसीसी व निमास की बेस्ट कैडेट अवार्ड विजेता पर्वतारोही काजल पटेल ने एवरेस्ट अभियान के फतह के लिए 25 लाख रूपये मदद की गुहार लगा चुकी है। इसके लिए पूर्व जिलाधिकारी अनुराग पटेल भी पर्वतारोही की फाइल मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं लेकिन अभी तक केवल मायूसी ही हाथ लगी है।
मुख्यमंत्री योगी से लगाई मदद की गुहार
18 हजार फीट लद्दाखी ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा चुकीं काजल पटेल एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। काजल पटेल ने कहा कि मदद हो जाए तो दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर देश का नाम रोशन कर सकुं।