फर्जी शिक्षिका को कर दिया गया 1 करोड़ से अधिक का भुगतान, अब तक हुए भुगतान की डिटेल न देने पर लेखा अधिकारी तलब

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 May, 2024 10:59 AM

more than rs 1 crore paid to fake teacher

फर्जी शिक्षिका को लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान होने पर जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह के तेवर सख्त हैं। जिलाधिकारी ने शनिवार को फर्जी शिक्षिका को हुए वेतन भुगतान की डिटेल न देने पर लेखा अधिकारी को तलब किया है।

रामपुर: जिले में लेखा अधिकारी की मिलीभगत से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां फर्जी शिक्षिका को लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया गया। मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह के तेवर सख्त हैं। जिलाधिकारी ने शनिवार को फर्जी शिक्षिका को हुए वेतन भुगतान की डिटेल न देने पर लेखा अधिकारी को तलब किया है। शहर के मोहल्ला ऊंची चौपाल स्थित जवाहरलाल जूनियर हाई स्कूल में पिछले दिनों उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता की शिकायत पर ज्ञानेश्वरी नामक महिला फर्जी शिक्षिका के रूप में चिन्हित हुई है। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री की शिकायत पर चिन्हित हुई शिक्षिका ज्ञानेश्वरी
शिक्षिका द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का खुलासा मुख्य विकास अधिकारी डा.नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में गठित अपर जिला अधिकारी प्रशासन और डिप्टी कलेक्टर की कमेटी ने किया था। इसके बाद फर्जी शिक्षिका के विरुद्ध थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फर्जी शिक्षिका की नियुक्ति और वेतन भुगतान में वित्त एवं लेखा अधिकारी और उनके कार्यालय सहायक भी संलिप्त हैं। लेखाधिकारी ने अभी भी फर्जी शिक्षिका का नाम पोर्टल से डिलीट नहीं किया है। इतना ही नहीं उसे एक करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान भी किया गया है।

लेखाधिकारी ने अभी तक पोर्टल से नहीं हटाया शिक्षिका का नाम 
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने काफी समय से वेतन भुगतान संबंधी अभिलेख विद्यालय से प्राप्त इनपुट, वेतन बिल, टोकन द्वारा जनरेट स्टेटमेंट तथा ट्रेजरी को भेजे गए बिल मांगे थे। लेकिन लेखा अधिकारी ने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि वित्त एवं लेखा अधिकारी अभिलेख नहीं दे रहे हैं। इससे जांच में बाधा आ रही है। बीएसए के पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने वित्त एवं लेखा अधिकारी अशोक कुमार को तलब करते हुए पूछा है कि यह डिटेल क्यों और किन कारणों से नहीं दी जा रही है। दो दिन में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!