बच्चों की खरीद-फरोख्त में 4 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार, दिल्ली तक जुड़े हैं गिरोह के तार

Edited By Ajay kumar,Updated: 09 Sep, 2023 04:09 PM

moradabad 6 including 4 women arrested for child trafficking

मैनाठेर थाना पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को बच्चा तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए मामले में चार महिलाओं समेत छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पांच दिन का शिशु भी बरामद हुआ है। जिसे गिरोह दिल्ली में किसी को बेचने की...

मुरादाबाद: मैनाठेर थाना पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को बच्चा तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए मामले में चार महिलाओं समेत छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पांच दिन का शिशु भी बरामद हुआ है। जिसे गिरोह दिल्ली में किसी को बेचने की तैयारी में था।
 

पुलिस ने आम के बाग के पास से अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस ने राधा गोविन्द कालेज चंदौसी रोड पर स्थित आम के बाग के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें शबनम और उसका पति मोहम्मद यूनुस बढ़ई,  गीता रानी सैनी,  नीतू और साजिया व गौरव कुमार हैं। गीता अविवाहित हैं। सभी लोग सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। शबनम और उसका पति विश्वास दूध डेरी के पास हिमगिरी कालोनी में रहते हैं। गीता चंद्रनगर की है। नीतू पत्नी अश्वनी हरथला में समाज कल्याण कार्यालय के सामने रहती है, जबकि साजिया पुत्री लाड़ले पठान कांशीराम कालोनी की है। अभियुक्त गौरव आदर्श कॉलोनी में शिव मंदिर के पास का रहने वाला है। थाना मैनाठेर में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम- 2015 व अन्य आइपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

ढाई लाख रुपये में बिक चुकी थी बालिका
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि वह लोग क्षेत्र में घूम-घूम कर ऐसा गरीब परिवार तलाश करते हैं, जिनके पहले से कई बच्चे होते हैं या उनकी स्थिति बच्चों के लालन-पालन की नहीं होती है। उनको बहला-फुसलाकर बच्चे को गोद लेने का झांसा देकर उसे खरीद लेते हैं। बरामद नवजात के बारे में बताया कि ये शिशु (बालिका) भी इन लोगों ने बिलारी थाना क्षेत्र के एक परिवार से गोद लेने का झांसा देकर लिया है। इस शिशु का उन लोगों ने दिल्ली में 2.50 लाख रुपये में सौदा तय किया है। इसमें 30,000 रुपये एडवांस में मिल चुके हैं। शेष धनराशि देने और शिशु को ले जाने के लिए दिल्ली की पार्टी आज (शुक्रवार) को आने वाली थी। इससे पहले भी इन लोगों ने बच्चों को अलग-अलग शहरों में बेचने की बात बताई है।

दीपमाला की भी हुई पहचान, पकड़ने की तैयारी
एसएसपी ने बताया कि जो लोग इस तरह के गैंग से या अन्य गलत तरीकों से बच्चों को गोद ले रहे हैं, वह अवैध है। जरूरतमंद को महिला एवं बाल कल्याण विभाग की योजना के तहत बच्चों को गोद लेना चाहिए। जानकारी मिली है कि इन लोगों द्वारा अभी तक एक-एक बच्चा आगरा व कोलकाता में बेचा गया है। इनकी एक साथी मुंबई में रहने वाली दीपमाला है उसकी भी पहचान हो गई है। इसको भी नामजद किया जा रहा है। उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!