Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Apr, 2025 01:49 PM

UP News: अमरोहा में मनरेगा योजना के बड़े फर्जीवाड़े में फंसे मशहूर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और उनके बहनोई ने भी इस योजना के तहत मजदूरी का भुगतान किया है...
UP News: अमरोहा में मनरेगा योजना के बड़े फर्जीवाड़े में फंसे मशहूर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और उनके बहनोई ने भी इस योजना के तहत मजदूरी का भुगतान किया है, जबकि वो इसके हकदार नहीं थे। इस मामले में शमी की बहन और बहनोई समेत 18 लोगों से वसूली की जाएगी। इसी बीच एक और बड़ी बात सामने आई है कि शमी की बहन की सास ग्राम प्रधान है, इसके बावजूद वो गरीबों को बंटने वाला मुफ्त राशन भी ले रही हैं। इस पर जांच शुरू करा दी गई है।
बीपीएल कार्डधारक थे वे...
जानकारी के मुताबिक, शमी की बहन की सास गुले आयशा पलौला गांव की ग्राम प्रधान हैं। वो करोड़पति है, उनके पास हर सुविधा है। कार व अन्य संसाधन भी घर पर हैं। इसके बाद भी उन्होंने अपना राशन कार्ड बनाया है और गरीबों को मिलने वाला फ्री का राशन ले रही है। वह पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं। यानि बीपीएल कार्डधारक। उन्होंने अपने कार्ड में अपने अमीर बच्चों का भी नाम दर्ज कराया है।
शुरू हुई जांच
गुले आयशा के राशन कार्ड में उनकी बेटी शहबा, एमबीबीएस कर रहे बेटे आमिर सुहेल व वकालत कर रहे बेटे मोहम्मद शेखू का नाम दर्ज है। उनके कार्ड का नंबर 212740497129 है, जो 2019 में बनाया गया था। हैरान करने वाली बात ये है कि ई-केवाईसी के दौरान भी उनका कार्ड निरस्त नहीं किया गया और अधिकारी भी लापरवाह बने रहे और उन्हें राशन भी मिलता रहा। ये मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने जांच शुरू करा दी है।