टूटी चप्पल और पैरों की हालत देखकर दारोगा ने समझा गरीब, फिर नाम सुनते ही उड़ गए होश!... जानिए पूरा मामला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Mar, 2025 10:23 AM

a woman reached the police station wearing broken slippers

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला टूटी चप्पल पहनकर थाने पहुंची, और उसके साथ एक युवक नंगे पांव था। दोनों के पैरों को देखकर पुलिस ने इन्हें गरीब समझा, लेकिन जब दारोगा को इनके नाम और...

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला टूटी चप्पल पहनकर थाने पहुंची, और उसके साथ एक युवक नंगे पांव था। दोनों के पैरों को देखकर पुलिस ने इन्हें गरीब समझा, लेकिन जब दारोगा को इनके नाम और असलियत का पता चला, तो वह अपनी कुर्सी से खड़े होकर इनके सामने आ पहुंचे।

स्मैक तस्कर निकली महिला और युवक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दरअसल महिला और युवक कोई गरीब नहीं बल्कि शातिर स्मैक तस्कर थे। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी और अब जाकर इन्हें गिरफ्तार किया गया। पीलीभीत कोतवाली पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि उनके क्षेत्र में स्मैक तस्कर सक्रिय हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने स्मैक तस्कर गैंग की लीडर फातिमा और उसके साथी इमरान को धर दबोचा। पुलिस ने इन दोनों के पास से करीब 15 ग्राम स्मैक भी बरामद की।

फातिमा का नशे के कारोबार में बड़ा नेटवर्क
बताया जा रहा है कि फातिमा जो पीलीभीत के मोहल्ला देशनगर की रहने वाली है, नशे के कारोबार में कई सालों से लिप्त है। इसके खिलाफ पहले भी 3 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, और वह जेल भी जा चुकी है। वहीं, इमरान पर भी 2 मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अब इन दोनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान
दरअसल, पीलीभीत में एसपी अविनाश पांडे के आदेश पर नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करों के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए फातिमा और इमरान को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशे के कारोबार में शामिल कई अन्य लोगों का भी पर्दाफाश हो सकता है, और तस्करी के इस नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

169/8

20.0

Gujarat Titans

82/1

9.5

Gujarat Titans need 88 runs to win from 10.1 overs

RR 8.45
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!