Edited By Ramkesh,Updated: 25 Aug, 2024 03:46 PM
स्कूल से बच्चों को लेकर गांव जा रही बस पर दो बाइक पर सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बस में सवार छात्र बाल बाल बचे। फायरिंग से छात्रों व उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बस चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
देवबंद, (सेठी): स्कूल से बच्चों को लेकर गांव जा रही बस पर दो बाइक पर सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बस में सवार छात्र बाल बाल बचे। फायरिंग से छात्रों व उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बस चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बस के बोनट पर बदमाशों ने मारी गोली
देवबंद में स्टेट हाईवे 59 पर स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस का चालक रवि कुमार पुत्र बेगराज सिंह निवासी भायला बच्चों को लेकर गांव दिवालहेड़ी छोड़ने जा रहा था। मार्ग में मकबरा गांव से निकलकर बस के पुलिया से गुजरने के बाद दो बाइकों पर सवार 5 बदमाशों ने बस के सामने बाइक को लगाकर बस रोकने की कोशिश कि लेकिन चालक ने बस नही रोकी। बस के न रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी एक गोली बस के बोनट व एक कंडक्टर साइड में लगी।
पुलिस बोली- बस में सवार छात्र से आरोपियों का था विवाद
ड्राइवर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बच्चों को नीचे झुक जाने को कहते हुए बस दौड़ा दी। गांव आने पर बदमाश फरार हो गए। फायरिंग से बस में सवार छात्रों में दहशत फैल गई। बस में सवार एक छात्र ने हमलावरों में से एक युवक की पहचान की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि फायरिंग करने वाले युवकों का बस में सवार छात्र के साथ विवाद हो गया था। जिस पर उसने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों की पहचान हो चुकी है शीघ्र ही वे सलाखों के पीछे होंगे।