Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Mar, 2025 03:15 PM

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर लालगंज विकासखंड के सामने मीमांसा महाबोधि सेवा ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय लालगंज में दिनांक 23 मार्च 2025 को मीमांसा-के प्रतिभा खोज पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लालगंज क्षेत्र के श्रुति...
Mirzapur News, (बृजलाल मौर्या): उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर लालगंज विकासखंड के सामने मीमांसा महाबोधि सेवा ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय लालगंज में दिनांक 23 मार्च 2025 को मीमांसा-के प्रतिभा खोज पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लालगंज क्षेत्र के श्रुति कान्वेंट स्कूल व AWS कॉन्वेंट स्कूल और U,O कॉन्वेंट स्कूल सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रतिभाग किया था। जिसमें कुल 300 सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SDO, इंजीनियर गुरु प्रसाद सरोज व विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार CDPO प्रयागराज और संस्था के चेयरमैन सम्राट हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर अवधेश कुमार मौर्य, विष्णु प्रसाद सिंह जिला पंचायत सदस्य लालगंज, पप्पू उर्फ राजेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालगंज, डॉक्टर रामराज मौर्य, डॉक्टर अरुण कुमार मौर्य शहित इन सभी सम्मानित लोगों के समक्ष साधुराम गोड़ स्वर्गीय श्री राम मौर्य इंटर कॉलेज बनकट लालगंज में चल रहे द अमेजिंग ब्रेन सेंटर के बच्चों द्वारा बंद आंखों से किताब पढ़ कर व कलर पहचान कर और मोबाइल में फोटो को पहचान कर अपनी प्रतिभा को दिखाया। जिसमें बच्चों के प्रतिभा से प्रसन्न होकर सभी लोगों द्वारा द अमेजिंग ब्रेन सेंटर के बच्चों को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

मीमांसा प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल कक्षा 3 से 5 तक मे प्रथम व 6 से 8 तक के प्रथम और कक्षा 9 से 12 तक में प्रथम पुरस्कार साइकिल प्लस प्रमाण पत्र व शील्ड और मेडल से सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और कक्षा 3 से.12 तक में द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल, बैग, दीवाल घड़ी, टिफिन, पेन, कॉपी इत्यादि पुरस्कार से पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया।

इसके बाद सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि इंजीनियर गुरु प्रसाद सरोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमारे क्षेत्र में तीन से लेकर आठ व 12 तक के छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाएं देने की प्रबल इच्छा शक्ति है और इस प्रतियोगी परीक्षा से बच्चों में आगे चलकर अपनी ऊंचाइयों को पाने में आसानी होगी। इसी के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू उर्फ राजेंद्र यादव ने कहा कि हमारे जनपद के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है इसलिए हर वक्त हमारे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मीमांसा प्रतिभा खोज परीक्षा में बढ़ चढ़कर भाग लिया है। जिसका आज सम्मान समारोह रखा गया है और बच्चों को सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह से बच्चों में प्रतिभा का निखार आता है। इस प्रतियोगी परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं निश्चित रूप से उनके अधिकार है और प्रतिभाओं की कमी नहीं है इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और अपने सफलता की ऊंचाइयों में निल का पत्थर साबित होगा।

संजय सुरीला द्वारा गीत के माध्यम से संस्था व बच्चों का प्रोत्साहन किया गया। डॉ अरुण कुमार मौर्य ने कहा कि प्रतिभा से ही बच्चे डीएम, एसडीएम, डॉक्टर, मास्टर, इंजीनियर बनते हैं इसलिए प्रतिभा खोज परीक्षा की बहुत आवश्यकता है जो हमारे क्षेत्र में मीमांसा महाबोधि सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। शिक्षक सच्चिदानंद मौर्य द्वारा गीत के माध्यम से शिक्षा पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार मौर्य ने किया। मीमांसा महाबोधि सेवा ट्रस्ट संस्था के संस्थापक अमरेश चांद मौर्य आये हुए सभी धन्यवाद ज्ञापित किए।
