Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Feb, 2025 12:53 PM
![minor student kidnapped and raped](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_37_020554498untitled-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिक छात्रा का दादरी से अपहरण किया गया। फिर एटा में ले जाकर उसका रेप किया गया। छात्रा का जब मेडिकल कराया गया तो उसमें छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। परिजन जब...
नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिक छात्रा का दादरी से अपहरण किया गया। फिर एटा में ले जाकर उसका रेप किया गया। छात्रा का जब मेडिकल कराया गया तो उसमें छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। परिजन जब इंसाफ मांगने थाने गए तो दादरी कोतवाल ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। परिजनों को जब थाने से इंसाफ़ नहीं मिला तो अब पीड़ित परिवार कोर्ट पहुंचा है। बता दें कि 14 वर्ष की नाबालिग छात्रा 7वीं कक्षा में पढ़ती है।
गौरतलब हो कि छात्रा ह्यूमन ट्रैफिक एंगल में फंसी थी। छात्रा ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर एटा नगर कोतवाली में पहुंचकर अपनी जान बचाई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस घटना को मैनेज करने के लिए पीड़ित परिवार को टरकाती रही। वर्तमान में दादरी के कार्यवाहक कोतवाल अरविंद कुमार पहले भी घटना मैनेज करने के आरोप में सस्पेंड हो चुके थे।
पीड़ित परिवार ने लगातार थाने के चक्कर काटने के बाद आज जिला न्यायालय 156/3 में वाद दाखिल किया है। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दादरी थाना पुलिस में हड़कप मच गया। कोर्ट में वाद दाखिल कर इस मामले में महिला समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है। नाबालिग छात्रा के साथ रेप के इस गंभीर मामले में दादरी पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।