Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Feb, 2025 07:10 PM
![cho arrested for molesting a student proposed on rose day forcibly fed sweets](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_08_203127392rose-ll.jpg)
अमरोहा में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर CHO को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। CHO ने रोज-डे पर छात्रा को प्रपोज किया था। लड़की ने मना कर दिया तो उसने लड़की के साथ बदतमीजी की उसे धक्का दिया, मारपीट की इसके बाद लड़की को...
Amroha News, (मो. आसिफ): अमरोहा में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर CHO को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। CHO ने रोज-डे पर छात्रा को प्रपोज किया था। लड़की ने मना कर दिया तो उसने लड़की के साथ बदतमीजी की उसे धक्का दिया, मारपीट की इसके बाद लड़की को छोड़कर कार में बैठकर चला गया था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर 24 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सबक सिखाते हुए उसकी ऐसी खातिरदारी की जिसके बाद उसे जेल भेज दिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_08_477680451student2.jpg)
मामला अमरोहा जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र का है। थाना हसनपुर के गांव अल्लीपुर खादर का रहने वाला बलविंदर उर्फ मोंटी नौनेर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर CHO के पद पर तैनात है। वहीं, लड़की कक्षा-11 की छात्रा है, जो आरोपी के सेंटर क्षेत्र के ही एक गांव में रहती है। वह वेलनेस सेंटर पर आती-जाती थी इस कारण दोनों में जान-पहचान हो गई। रोज-डे पर बलविंदर ने छात्रा को प्रपोज किया लेकिन, लड़की ने मना कर दिया इसके बाद उसने जबरन लड़की को मिठाई खिलाने की कोशिश की।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_09_027216854student3.jpg)
जब छात्रा ने मिठाई खाने से मना कर दिया और उससे बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर मिठाई फेंक दी। छात्रा उससे बचकर भागी तो उस पर मिठाई का डिब्बा फेंककर मारा इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जिसमें आरोपी सीएचओ, छात्रा से मारपीट अभद्रता करते दिखाई दे रहा। वीडियो में एक कार खड़ी दिखाई दे रही है इसमें आरोपी सीएचओ, पीड़िता और एक अन्य लड़का दिख रहा है। आरोपी ने पहले उसे युवक को इसके बाद लड़की को मिठाई खिलाने की कोशिश की। घटना के बाद पीड़िता ने गजरौला थाने पहुंची थी आरोपी बलविंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी।