Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Feb, 2025 05:20 PM
Lucknow News: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को ब्रांड एंबेसडर बताकर ‘द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी’ (एलयूसीसी) ने एक चिटफंड स्कीम निकाली, जिसमें 6 वर्षों में दोगुना रकम देने का झांसा देकर 45 लोगों से 9.12 करोड़ रुपए ठगे गए। ठगी...
Lucknow News: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को ब्रांड एंबेसडर बताकर ‘द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी’ (एलयूसीसी) ने एक चिटफंड स्कीम निकाली, जिसमें 6 वर्षों में दोगुना रकम देने का झांसा देकर 45 लोगों से 9.12 करोड़ रुपए ठगे गए। ठगी के आरोपियों ने एजेंट के तौर पर जुड़ने वाले लोगों को मैनेजर के पद पर रखकर अन्य लोगों को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
हजारों निवेशकों को ठगा गया
नवंबर माह में अचानक सोसाइटी के कार्यालय बंद होने लगे, जिसके बाद पीड़ितों ने मोहनलालगंज और बीकेटी कोतवाली में शिकायत की। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परेशान निवेशकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में गोमती नगर विस्तार थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। अनीस अहमद नामक पीड़ित ने बताया कि 8 वर्ष पहले उनकी मुलाकात बाराबंकी के डॉ. उत्तम सिंह राजपूत से हुई थी, जिन्होंने उन्हें इस सोसाइटी के बारे में बताया।
दोगुनी रकम का आश्वासन
डॉ. उत्तम ने कहा कि अगर लोग कंपनी में निवेश करते हैं, तो उनकी रकम 6 साल में दोगुना हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यह कोऑपरेटिव सोसाइटी भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। अनीस ने प्रारंभ में 10 लाख रुपए की छोटी-छोटी राशियां जमा कीं और उन्हें रसीद, बॉंड और पासबुक भी दी गई।
समूह में धोखाधड़ी का खुलासा
अनीस ने आगे बताया कि उन्होंने और अन्य लोगों ने निवेश कराया, लेकिन जून 2024 से कंपनी के अधिकारी टालमटोल करने लगे और अचानक गोमती नगर कार्यालय पर ताले लगाकर फरार हो गए। अनीस ने अन्य 44 लोगों से मिलकर लगभग 9.02 करोड़ रुपए निवेश करवाए थे।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
सोसाइटी के संचालक डॉ. उत्तम सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अभिनेताओं आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े का नाम लेकर चिटफंड स्कीम का प्रचार किया, जिससे निवेशक उन पर भरोसा करके अपने पैसे लगा बैठे। अब अनीस की शिकायत पर पुलिस ने डॉ. उत्तम सिंह, संजीव वर्मा, समीर अग्रवाल, शबाब हुसैन, आरके शेट्टी, श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की रिपोर्ट दर्ज की है।
मामले की जांच जारी
पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस ठगी की घटना ने एक बार फिर निवेशकों के लिए सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है। सभी को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी भी निवेश योजना में जाने से पहले उसकी पूरी जानकारी ध्यान से लें।