mahakumb

ग्रेटर नोएडा: WhatsApp पर मिला ऑफर और युवक ने 5 दिनों में गंवाए 51 लाख रुपए, साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Feb, 2025 03:23 PM

the young man got an offer on whatsapp and lost 51 lakh rupees

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ऑनलाइन इनवेस्टमेंट के नाम पर एक व्यक्ति को लाखों रुपए की ठगी का शिकार बना दिया गया। इस शख्स को महज 5 दिनों में 51.63 लाख रुपए की चपत लग गई। घटना के बाद पीड़ित ने...

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ऑनलाइन इनवेस्टमेंट के नाम पर एक व्यक्ति को लाखों रुपए की ठगी का शिकार बना दिया गया। इस शख्स को महज 5 दिनों में 51.63 लाख रुपए की चपत लग गई। घटना के बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि उसे उसका पैसा वापस मिलेगा या नहीं।

जानिए, कैसे हुआ धोखाधड़ी का शिकार?
ग्रेटर नोएडा के 16-B इलाके में रहने वाला एक शख्स प्राइवेट कंपनी में काम करता है। 18 जनवरी को उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन टास्क के जरिए बड़ी कमाई का ऑफर दिया गया था। मैसेज करने वाले ने अपना नाम "पल्लवी" बताया। शुरुआत में बातचीत करने के बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया, जहां पर क्रिप्टो करेंसी इंवेस्टमेंट से जुड़े टास्क दिए गए।

जानिए, कैसे बढ़ी ठगी?
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के बाद, शख्स से पहले 2000 से 8000 रुपए तक की छोटी रकम इनवेस्ट करने को कहा गया, और इसपर उसे फायदा भी दिखाया गया। इसके बाद जब शख्स का भरोसा बढ़ा, तो स्कैमर्स ने उसे बड़े फायदे का भरोसा दिलाया और 60 लाख रुपए का मुनाफा दिखाकर उसे और पैसे इनवेस्ट करने को कहा। इसके बाद शख्स ने अपनी रकम और बढ़ा दी।

फंसी रकम और हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
जब शख्स ने अपनी इनवेस्ट की गई रकम निकालने की कोशिश की, तो स्कैमर्स ने उसे अलग-अलग चार्ज और टैक्स के नाम पर और पैसे देने को कहा। बार-बार पैसे देने के बाद भी जब उसे अपनी रिटर्न नहीं मिली, तो उसे शक हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इसके बाद जब उसने इस बारे में अपने जानकारों को बताया, तो समझ आया कि वह बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हुआ है।

साइबर पुलिस में शिकायत
पीड़ित शख्स ने अब इस मामले में साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि उसे उसका पैसा वापस मिलेगा या नहीं।

संभावित खतरे और जागरूकता
हाल के दिनों में ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लोग छोटे-छोटे मुनाफे के चक्कर में अपने पैसे फंसाने से बचें और किसी भी अनजान व्यक्ति या साइट पर निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!