Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Feb, 2025 08:30 AM
Milkipur Bypoll 2025 Live: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे...
Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे। इस चुनाव में भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है।
समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट नहीं बनने दिए जा रहेः सपा
मतदान शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाए है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 11, 12 एवं 13 पर नहीं बनने दिए जा रहे समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट। संज्ञान ले चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।''
सपा का दावा- मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग की सूचना
सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 43, 44, 45 और 46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के एजेंटों को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया, फर्जी मतदान की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
सपा के बूथ एजेंटों को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया- सपा का दावा
सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 2 और 3 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया गया।'
ईवीएम खराब होने के कारण मतदान हो रहा प्रभावितः सपा
मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 52 एवं 61 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान हो रहा प्रभावित। कृपया चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।