Meerut News: गाय के जले हुए अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Aug, 2024 09:57 PM

meerut news uproar after burnt remains of cow found

मेरठ में आज जले हुए पशु के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गाय को जिंदा जला देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान हिंदू संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि वो पुलिस से गाय को जिंदा जला देने वाले के खिलाफ...

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ में आज जले हुए पशु के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गाय को जिंदा जला देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान हिंदू संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि वो पुलिस से गाय को जिंदा जला देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे डाली। इस घटना को लेकर भारी हंगामा हुआ।
PunjabKesari
दरअसल,  मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के इलाके में एक पशु के जले हुए अवशेष मिलने की घटना की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इन लोगों का आरोप था कि गाय को जिंदा जलकर मौत के घाट उतारा गया है। इस घटना को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच घटना को लेकर जमकर बहस हुई। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें मुकदमा दर्ज करने और उनपर लाठियां भांजने की धमकी दी है। घटना की सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसी तरह हंगामा कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
PunjabKesari
इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस ने उन्हें धमकाते हुए कहा है कि अगर इस मुद्दे को लेकर सड़क जाम की गई या कुछ और किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन पर लाठियां चलाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ पुलिस की ये कार्यशाली बिल्कुल गलत है और क्या मुख्यमंत्री जी पुलिस को इस तरीके का आदेश दे रहे हैं कि अगर गाय के लिए कोई प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस मुकदमे दर्ज करेगी या उनपर लाठीचार्ज करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस जगह गाय को जलाया गया है उससे 10 मीटर की दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट है और कुछ ही दूरी पर थाना मौजूद है लेकिन इस तरीके की घटना सरासर गलत है और गाय के साथ इस तरीके का गलत कृत्य करने वाले के खिलाफ रासुका की कार्रवाई होनी चाहिए।
PunjabKesari
वहीं इस मुद्दे पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और जले हुए पशु के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं जिसमें प्रथम दृष्टता बताया जा रहा है कि पशु के कई दिन पहले मौत हो गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी जिसने पशु को जलाया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!