Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Jun, 2023 04:16 PM

Mathura News:भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा मुहैया कराई गई ई-बस में सफर किया। हेमा मालिनी ने करीब 5 किलोमीटर तक यात्रा की और यात्रियों से फीडबैक लिया...
Mathura News:भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा मुहैया कराई गई ई-बस में सफर किया। हेमा मालिनी ने करीब 5 किलोमीटर तक यात्रा की और यात्रियों से फीडबैक लिया। सफर के दौरान उन्होंने कहा कि कम बजट में श्रद्धालुओं को अच्छा सफर मिलेगा। इस दौरान उनके साथ नगर विकास के विशेष सचिव राजेंद्र पेंसिया भी साथ रहे।

हेमा मालिनी को बस में बैठा देख खुशी से झूम उठे यात्री
जानकारी के मुताबिक, सांसद हेमा मालिनी ओमेक्स सिटी स्थित अपने आवास से इलेक्ट्रिक बस में बैठी। जहां से वह प्रेम मंदिर होते हुए कृष्णा आर्चिड पहुंची। हेमा मालिनी को बस में बैठी देखकर यात्री खुशी से झूम उठे। सभी यात्रियों ने सांसद के साफ सेल्फी ली और वीडियो भी बनाई। वहीं, सांसद ने भी यात्रियों के साथ खुलकर बात की और सबके साथ फोटोशूट कराया।
ये भी पढ़ें...
- Mathura: बरसाना के राधा रानी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड जारी, फैशनेबल कपड़े पहनकर आने पर लगाई रोक
- Viral Video: हनुमान धारा में पार्किंग को लेकर तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

'कम बजट में मिलेगा अच्छा सफर'
सांसद ने यात्रियों के साथ बातचीत करते हुए उनसे बस के फायदे जानें। यात्रियों ने भी खुलकर सांसद से अपनी दिल की बातें कही और बताया कि गर्मी के दिनों में बस में सफर करना काफी आरामदायक है। इसके बाद हेमा मालिनी ने यात्रियों से कहा कि अभी और बसें आनी हैं, जो पूरे ब्रज में चलेंगी। इससे कम बजट में अच्छा सफर श्रद्धालुओं को मिलेगा।