मथुरा में भीषण अग्निकांड; डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश, बोले- 'दोषियों पर होगी कार्रवाई'

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Nov, 2023 01:40 PM

massive fire in mathura deputy cm brajesh

Mathura Fire: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को दीपावली के अवसर पर पटाखा बाजार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि कई दुकानें और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर स्वाह हो गई हैं और...

Mathura Fire: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को दीपावली के अवसर पर पटाखा बाजार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि कई दुकानें और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर स्वाह हो गई हैं और कई लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस मामले की जानकारी होने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और जांच के आदेश दिए है।

PunjabKesari
दोषियों पर होगी कार्रवाईः डिप्टी सीएम  
इस अग्निकांड पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दुख जताते हुए कहा कि 'मथुरा में पटाखे की दुकान में आग लगने की घटना बेहद दुखद है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' सभी घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari
हादसे में कई लोग हुए घायल
बता दें कि रविवार को जहां लोग दीपावली की खुशियों में डूबे हुए थे। लोग बाजारों में खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे थे। राया कस्बा के राधा गोपाल बाग के पटाखा बाजार में भी बहुत से खरीदारी आ रहे थे और पटाखे खरीद रहे थे। दोपहर दो बजे बड़ी संख्या में लाेग यहां पटाखे खरीदने पहुंच गए। तभी अचानक पटाखे की एक दुकान में किसी तरह आग लग गई। पलभर में अन्य दुकानों में आग पहुंच गई। धमाकों की आवाज से कस्बा गूंज उठा। लोग मौके पर पहुंच गए। पूरे मार्केट में आग लगने से लोग आग की लपटों में घिर गए। इस हादसे में कई लोग झुलस गए। एक घंटे तक न तो एक भी दमकल पहुंची और न ही कोई अधिकारी। केवल पुलिस की गाड़ी ही राहत कार्य में लगी थी, जो नाकाफी थी। दर्जनभर से अधिक झुलसे लोग दर्द से तड़प रहे थे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों का लाखों का समान जलकर राख हो गया।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!