Edited By Imran,Updated: 20 Sep, 2023 12:51 PM

महिला आरक्षण विधेयक पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बसपा चीफ ने कहा कि जनगणना कराने में समय लगेगा। उन्होंने दावा किया कि लागू होने में समय लगेगा। देश की भोली भाली महिलाओं को...
लखनऊ: महिला आरक्षण विधेयक पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बसपा चीफ ने कहा कि जनगणना कराने में समय लगेगा। उन्होंने दावा किया कि लागू होने में समय लगेगा। देश की भोली भाली महिलाओं को प्रलोभन दिया जा रहा है।
मायावती ने कहा कि अभी आरक्षण लागू नहीं हो पायेगा। बसपा चीफ ने कहा कि सरकार इस विधेयक में से 2 प्रावधान को हटाये। सरकार को ऐसे प्रावधान लाना चाहिये की जल्द आरक्षण लागू हो। उन्होंने कहा कि परिसीमन मे कई साल लग जाएगे। मायावती ने मांग की है कि ओबीसी महिला को अलग से आरक्षण मिलना चाहिये। बसपा चीफ ने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है।