Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Jan, 2024 01:10 PM

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पुलिस ने गर्मी में बनाई रील का जनवरी में चालान काटा। युवकों ने भूलभुलैया फिल्म के छोटे पंडित की तरह अर्धनग्न होकर स्कूटी...
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पुलिस ने गर्मी में बनाई रील का जनवरी में चालान काटा। युवकों ने भूलभुलैया फिल्म के छोटे पंडित की तरह अर्धनग्न होकर स्कूटी पर पीछे घूमकर रील बनाई थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए लगभग 6 महीने के बाद यातायात पुलिस ने 3 हजार रुपए का चालान काट दिया। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर जुर्माना लगाया है।
पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर लगाया जुर्माना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के फिल्म भूलभुलैया में छोटा पंडित के किरदार की तरह शहर के एक युवक ने उसी वेशभूषा में स्कूटी पर बैठकर रील बनाई थी। स्कूटी पर पलटकर बैठे युवक का कचहरी ओवरब्रिज पर किसी ने वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस ने वीडियो में दिख रहे स्कूटी का नंबर ट्रेस करते हुए अवधेश कुमार अग्निहोत्री नामक युवक का 3 हजार रुपए का चालान काट दिया। कार्यवाहक यातायात प्रभारी बालकृष्ण यादव ने बताया कि वीडियो के आधार पर नियमों की अनदेखी करने का चालान किया गया है।